Advertisement

Samvad Lekhan दो महिलाओं में शहर में बढ़ती गन्दगी के विषय पर संवाद- संवाद लेखन

Do mahilaon mein shehar mein badhti gandgi ke vishey par samvad – Samvad Lekhan

उमा : कविता आजकल शहर में जिस सड़क या गली में चले जाओ गन्दगी का ढेर ही दिखाई देता है ।

कविता : हाँ, हमारे ही मोहल्ले के हाल देख लो, बाहर निकलते ही गन्दगी दिखाई देती है ।

Advertisement

उमा : लोगों को अपना घर साफ़ करना आता है बस और फिर सारा कूड़ा घर के बाहर । फिर, इतनी जगह गंदगी तो होगी ही ।

कविता : सही कह रही हो उमा । कूड़ा वाला आता है कूड़ा इकठ्ठा करने लेकिन लोग उसे भी पैसे ना देने पड़ें, इस चक्कर में कूड़ा भी नहीं देते ।

Advertisement

उमा : अरे तो नगर निगम ने तो कूड़ा डालने की भी जगह बना रखी है ऐसे लोगों के लिए । पर लोगों को तो उसमे भी कष्ट है ।

कविता : दुकानदारों को ही देख लो दुकान का सारा कूड़ा बाहर सड़क पर आ जाता है या फिर नालियों में गिरता है।

Advertisement

उमा : दुकानदार ही क्या मोहल्ले को लोगों ने भी नालियों को कूड़ादान बना रखा है। कूड़े से नालियाँ बंद होने के कारण सारा गन्दा पानी सड़कों पर ही तो आता है ।

कविता : पिछली बरसात में देखा था तुमने, कूड़े से बंद नालियों का सारा गन्दा पानी और कूड़ा सड़कों पर तैर रहे थे ।

उमा : लोगों को जरा भी ख्याल नहीं की इस गन्दगी की वजह से ही वे बीमार पड़ते हैं और कितने ही लोग तो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं । सरकार तो अपनी ओर से लोगों को इस विषय में बता ही रही है ।

Advertisement

कविता : आखिर सरकार और कितनी सुविधा देगी ? स्वयं लोगों को अपने आसपास की गंदगी और उसके परिणामों के प्रति जागरूक निभाना होगा ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply