Advertisement

सहेली को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए for class 6,7,8,9,10,11,12

Saheli ko janmdin ki badhai dete hue ek bdhai patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

सहेली को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए। (11-12)

कमला छात्रावास,
पटना
दिनांक 13 2021

Advertisement

प्रिय सखी मधुलिका,
सप्रेम नमस्ते

मुझे जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि अगले हफ्ते की 8 तारीख को तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की अग्रिम बधाई। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि अगले हफ्ते ही मेरे विद्यालय की भी छुट्टियां घोषित हुई है और इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगी। यह पल हम दोनों के लिए अत्यंत आनंददायक होगा। तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद के अनुरुप एक प्यारा-सा तोहफा लिया है जो तुम्हें अवश्य पसंद आएगा।

Advertisement

तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियां लाए यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो।

वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगी लेकिन फिर भी मेरा मन तुम्हें बार-बार शुभकामनाएं देना चाहता है ताकि तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे। शेष बातें मिलने पर।

Advertisement

चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

तुम्हारी अभिन्न सहेली
रुचिका

अपनी सहेली को जन्मदिन की बधाई देते हुए बधाई पत्र लिखिए। (9-10)

375 ,
सुरेंद्र नगर
अलीगढ़
दिनांक: 25-2-2021

Advertisement

प्रिय मित्र अंबुजा,

आशा है कि तुम और तुम्हारा परिवार कुशल-मंगल से होगा। मैं जानती हूं कि आगामी 5 मार्च को तुम्हारा जन्मदिन है। इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हें अग्रिम बधाई देती हूं‌। तुम अपने जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी आयोजित कर रही हो और सभी घनिष्ठ मित्रों और परिचितों को न्योता दे रही हो, यह जानकर मन प्रसन्न हो रहा है। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि तुम्हारे जन्मदिन के दिन अवकाश पड़ रहा है जिससे अतिथियों को आने में असुविधा नहीं होगी। खूब मजा आएगा। हम सभी सखियां मिलकर तुम्हारे जन्मदिन की खुशियों को दुगुना कर देंगे। मैं सपरिवार तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी में आ रही हूं।

मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद की किताब खरीदी है क्योंकि मुझे पता है कि तुम किताबों की शौकीन हो।

पुनः एक बार तुम्हे जन्मदिन की बधाई और तुम्हारे आगामी जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।तुम्हारे माता-पिता को सादर प्रणाम और प्यारी लवी को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारी प्रिय सहेली
झंकार

अपनी सहेली को जन्मदिन की बधाई हेतु पत्र लिखिए (6,7,8)

क,ब,स,
दरियागंज
नई दिल्ली
दिनांक: 2-3-2021

Advertisement

प्रिय सखी कृतिका,

सर्वप्रथम मैं तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की बधाई देना चाहती हूं। इस सुअवसर पर मैं तुम्हारी खुशियों में भागीदार बनना चाहती थी परंतु परीक्षा नजदीक होने के कारण मैं तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी में शरीक नहीं हो सकती। आशा करती हूं कि तुम मेरी मजबूरी को समझोगी और मुझसे नाराज़ नहीं होगी। मैंने तुम्हारे लिए अपने जेब खर्च से एक प्यारा-सा उपहार खरीदा है जो तुम्हें बेहद पसंद आएगा। यह उपहार तुम्हारे जन्मदिन की खुशियों में चार चांद लगा देगा। भगवान करे ! तुम्हारे जीवन का प्रत्येक पल तुम्हारे लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आए।

एक बार पुनः तुम्हें जन्म-दिन की हार्दिक बधाई देती हूं और तुम्हारे जन्मदिन पर न आने के लिए क्षमा मांगती हूं।

Advertisement

अपने माता पिता जी को मेरा चरण स्पर्श कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।
आशा करती हूं कि तुम्हारा अगला जन्मदिन मैं तुम्हारे साथ ही मनाऊं। शेष मिलने पर

तुम्हारी अभिन्न सहेली
शिखा

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि सहेली को जन्मदिन का बधाई पत्र  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं।

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply