Advertisement

गांधी जी का दुस्साहस- Gandhi ji ka Prerak Prasang

उन दिनों चंपारण में अंग्रेज लोग भारतीयों पर अत्याचार कर रहे थे। गांधी जी को इस बात की भनक लगी तो वह जांच पड़ताल के लिए वहां पहुंचे। गांधी जी के पहुंचने से वहां के निवासियों का उत्साह बढ़ गया और अंग्रेज पशोपेश में पड़ गए। क्योंकि उनके अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठाने वाला अब तक कोई भी वहां नहीं था। लेकिन गांधी जी ने जैसा माहौल खड़ा कर दिया था, उससे अंग्रेज बौखला गए थे।Gandhiji

एक दिन बापू के पास एक भारतीय आया और बोला, ‘बापू! वह लोग आपको मार डालना चाहते हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने एक हत्यारा भी नियुक्त कर दिया है।’

Advertisement

गांधी जी उसकी बात सुनकर उस अंग्रेज के घर अकेले ही पहुंच गए, जिसने उनकी हत्या की योजना बनाई थी। रात का समय था। उन्हें देखकर उस अंग्रेज ने पूछा, ‘कौन हो तुम?’

‘गांधी कहते हैं लोग मुझे।’ बापू ने उस अंग्रेज को प्रत्युत्तर दिया।

Advertisement

सुनकर वह अंग्रेज हतप्रभ रह गया।

‘गांधी ही कहते हैं मुझे। मैंने सुना है, तुम मेरी हत्या करना चाहते हो? तुमने इस कार्य के लिए एक व्यक्ति भी नियुक्त कर रखा है।’

Advertisement

वह अंग्रेज दंग रह गया। उसने महसूस किया जैसे वह कोई स्वप्न देख रहा हो।

गांधी जी बोले, ‘तुम चाहो तो मेरा काम तमाम कर सकते हो। मैं किसी को बताकर भी नहीं आया हूं, अकेला ही हूं।’

अंग्रेज गांधी जी को देखकर हैरान रह गया। ऐस दबंग व्यक्ति उसने अपने जीवन में पहली बार देखा था।

Advertisement
Advertisement