Advertisement

नरेन्द्र मोदी के नारे एवं उद्धरण-Modi Quotes & Slogans in Hindi

नरेंद्र दामोदर दास मोदी आजाद भारत के चौदहवें प्रधानमंत्री हैं ! भारत से सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वादनगर में हुआ था! मोदी ने अपना बचपन चाय बेच कर बिताया पर बड़े हो कर गुजरात जैसे राज्य के मुख्यमंत्री बने! गुजरात के विकास में इनके योगदान सराहनीय है ! 2014 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अब मोदी पर देश की जनता की उम्मीदें टिकी हुई हैं !

  • नाम – नरेंद्र दामोदर दस मोदी
  • पेशा – नेता
  • पार्टी- भारतीय जनता पार्टी
  • जन्म– वादनगर, गुजरात
  • परिचय- भारतीय जनता पार्टी के नेता और वर्तमान में भारत मंत्री! चाय बेच कर बचपन गुजरा पर बड़े हो कर गुजरात के मुख्यमंत्री बने ! गुजरात के विकास में अहम योगदान परन्तु 2002 में हुए गुजरात दंगों के कारण एक ख़ास वर्ग के लिए अलोकप्रिय भी रहे !

नरेन्द्र मोदी के प्रसिद्ध नारे एवं उद्धरण

modi quotes in hindi

Advertisement

In Hindi:  मैं एक ऐसे भारत का निर्माण करूँगा जहाँ आने के लिए एक दिन अमेरिकी भी लाइन में लग कर वीजा लेंगे!

in English: I will make such a wonderful India that all Americans will stand in line to get a visa for India

Advertisement

 

modi quotes 2

Advertisement

In Hindi: समस्या हमारे मन में नहीं बल्कि हमारी मानसिकता में  है!
In English: Mind is never a problem. Mindset is

 

modi quote in hindi

Advertisement

In Hindi: विजय और पराजय दोनों में ही सीख है| जो विजय से सीख नहीं लेता, वह पराजय के बीज बोता हैऔर जो पराजय से सीख नहीं लेता वह विनाश के बीज बोता है |

in English: There is a lesson in both victory and defeat. Those who do not learn from victory bow seed for defeat. Those who do not learn from defeat bow seeds for destruction.


 

 

modi quote in hindi 4

In Hindi: सवा सौ करोड़ देशवासियों का हाथ जिसके सिर पर हो, उससे बड़ा नसीब वाला कोई नहीं होता है।

Advertisement

in English: Who will be luckier than a person who has the blessings of 125 crore countrymen.


 

modi quote in hindi 5

Advertisement

In Hindi: इच्छा + स्थिरता = संकल्प।संकल्प + पुरुषार्थ = सिद्धि।

in English: Desire +Stability = Resolution, Resolution +Hard work= success


 

modi quote in hindi 6

In Hindi: मैंने चाय बेची है , लेकिन कभी अपना देश नहीं बेचा।

in English: I have sold tea but never sold my country.


 

modi quote in hindi 7

In Hindi: मुझे देश के लिए मरने का अवसर नहीं मिला है, लेकिन मुझे देश के लिए जीने का अवसर मिल गया है.

in English: I did not get an opportunity to die for the country, but I have got an opportunity to live for the country.


 

modi quote in hindi 8

In Hindi: विकास भी, ईमान भी, गरीबों का सम्मान भी;

in English: Development, Honesty and respect for the poor


 

 

modi quote in hindi 9

In Hindi: हिंदुस्तान का नौजवान अपने पसीने से अपने भाग्य को बदलने की क्षमता रखता है। उसे बस अवसर चाहिए

in English: The youth of India has the ability to change their luck with their hard work, all they need is a chance.


 

modi quote in hindi 10

In Hindi: जनता की आवाज ईश्वर की आवाज होती है।

in English: People’s call is the call of god.


नरेन्द्र मोदी के उद्धरण

1. हमें एक्ट्स की नहीं बल्कि एक्शन की आवशयकता है !

We do not need acts but actions


 

2. एक बार हम कुछ करने का निश्चय कर लें तो फिर हम मिलों चल सकते हैं

Once we make out mind, we can walk miles ahead.


 

3. हम यहाँ पावर के लिए नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने आए हैं !

We are not here for power but to carry out responsibility.


 

4. एक गरीब का बेटा आज आपके सामने खड़ा होता है ! ये लोकतंत्र की ताकत है !

Today a son of a poor farmer can stand in front of you. This is the power of democracy.


 

5. कठिन परिश्रम से थकान नहीं बल्कि संतुष्टि का एहसास आता है !

Hard work does not brings fatigue but a feel of satisfaction


 

6. सरकारें राज्य की हो या केंद्र की हो, उन्हें जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए।

Government, either they are state govt or central government, they need to be responsible for the citizen


 

7. हिंदुस्तान को अगर आगे बढ़ना है, तो हिंदुस्तान में गांव को आगे बढ़ाना पड़ेगा। गांव को अगर आगे बढ़ना है तो किसान को आगे बढ़ाना पड़ेगा।

If we want India to develop, we must develop each village of the country. If we want to develop a village we must develop a farmer first.


 

8. हमारी 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 साल से कम की है। जिस देश के पास इतने नौजवान हों, वो देश अपनी ही नहीं, दुनिया की भी तकदीर बदल सकता है।

Our 65 percent population is aged less than 35. A country with so much of youth power can not only change its future but it can change the world’s destiny.

यह भी पढ़िए – नरेंद्र मोदी पर लेख


 

इन सारे उद्धरणों और नारों को श्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मौकों में विभिन्न विषयो पर कहा है ! नरेंद्र मोदी द्वारा कहे गए सारे उद्धरणों को एक जगह पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें .

सारी तस्वीरों पर हिंदीवार्ता का कॉपीराइट अधिकार है !  बिना लिखित आज्ञा  या श्रेय-लिंक के उपयोग वर्जित !

Advertisement