Advertisement

पाकिस्तानी संसद समिति ने माना पाकिस्तान दे रहा है काश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा

इस्लामाबाद (पाकिस्तान): पठानकोट एयरबेस पे हुए हमले के बाद कुछ और हुआ हो या न हुआ हो, ऐसा लगता हो कि पाकिस्तान में भी एक तबका है जो अब आवाज उठा रहा है कि सरहद पार से दहशतगर्दों को सहायता करने का दौर अब ख़त्म होना चाहिए तभी जाकर भारत और पाकिस्तान के सम्बन्ध मधुर और शांतिपूर्ण हो सकते हैं और इस दक्षिण एशियाई क्षेत्र में विकास और सहयोग की नई बयार बह सकती है ।

pakistan parliament committee kashmir terrorism reportवाकया ये है कि पाकिस्तान संसद की एक समिति ने विदेश नीति पर एक श्वेत पत्र जारी किया है जिसमें पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया गया है उसे तत्काल कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करना बंद कर देना चाहिए । समिति ने कहा है कि वैश्विक समुदाय में पाकिस्तान की ऐसी इमेज बन रही है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे को लेकर गंभीर नहीं है बल्कि यहाँ तक कि पाकिस्तान ही दरअसल कश्मीर में आतंकवाद के पीछे असली कारण है ।

Advertisement

चार पृष्ठों के इस श्वेत पत्र में समिति ने भारत-पाक सम्बन्ध, कश्मीर, नदी जल बंटवारा विवाद और आतंकवाद के मुद्दों को उठाया है । समिति की अध्यक्षता नवाज़ शरीफ की पार्टी पीएमएल-इन के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट अवैस एहमद लेघरी हैं । समिति की मुख्य सिफारिशों में कश्मीर में आतंकवादियों को आर्थिक और हथियारों की सहायता देना तुरंत बंद कर देना चाहिए और कश्मीर मसले के हल के लिए मिस्क्रीएंट की इमेज बदल कर इस समस्या के सकारात्मक हल के लिए प्रयास करते हुए नजर आना चाहिए ।

फरवरी में होने वाली विदेश सचिव स्तरकी वार्ता से पहले आई इस रिपोर्ट को भारत-पाक संबंधों में एक मील का पत्थर माना जा सकता है अगर वास्तव में पाकिस्तान सरकार इस समिति की रिपोर्ट क गंभीरता से लेकर उस पर कार्रवाई करे ।

Advertisement

समिति ने चार बिन्दुओं पर विशेष काम करने की अनुशंषा की है जिससे भारत-पाक रिश्तों में गर्माहट आ सके :

  1. राजनयिक पहल का सकारात्मक जवाब देना,

2. आपसी भरोसे में कमी को खत्म करना,

Advertisement

3. रुकी हुई प्रक्रिया (वार्ता, व्यापार, आदि) को फिर शुरू करना

4. आपसी वार्ता का फोकस नतीजे की बुनियाद पर होना यानि रिजल्ट ओरिएंटेड एटीच्यूड रखना

यह भी पढ़िए – पठानकोट आतंकी हमले की जांच पर पाकिस्तान का ढुलमुल रवैय्या

Advertisement

समिति ने इसके अलावा जल संधि, सांस्कृतिक साझा कार्यक्रम और संवाद के जरिये भारत-पाक सहयोग में प्रगति की संभावनाएं जाहिर की हैं ।

Advertisement