Advertisement

अब्राहम लिंकन के प्रेरक विचार हिंदी में- Abraham Lincoln quotes in Hindi

अब्राहम लिंकन का नाम आज कौन नहीं जानता? अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का नाम विश्व के सबसे महान राजनेताओं में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. अब्राहम लिंकन को अमेरिका में दास प्रथा का अंत करने का श्रेय प्राप्त है जिसके बाद अमेरिका में श्वेत और अश्वेत नागरिकों को सामान अधिकार प्राप्त हुए.

अब्राहम लिंकन का जीवन संघर्ष की एक जीती जागती मिसाल है. उन्होंने अनेकों बार असफलता का मुंह देखा किन्तु कभी हार नहीं मानी और अंतत: महानता के शिखर तक पहुंचे. आइये आप लिए अब्राहम लिंकन के कुछ चुने हुए प्रेरणाप्रद वचन प्रस्तुत करते हैं:

Advertisement

अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार 

जीवन में सफल होने का इरादा किसी भी अन्य इरादे से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

abraham lincoln जीवन में सफल होने का इरादा किसी भी अन्य इरादे से ज्यादा महत्वपूर्ण है.
अगर कुत्ते की पूँछ को पैर कहें, तो कुत्ते के कितने पैर हुए? चार. पूछ को पैर कहने से वो पैर नहीं हो जाती.

Advertisement

abraham lincoln कुत्ते की पूँछ को पैर कहने से वो पैर नहीं हो जाती
अगर शान्ति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए .

abraham lincoln अगर शान्ति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए.
आपका मित्र वो है जिसके शत्रु वही हैं जो आपके शत्रु हैं .

Advertisement

abraham lincoln आपका मित्र वो है जिसके शत्रु वही हैं जो आपके शत्रु हैं.
औरत ही एक मात्र प्राणी है जिससे मैं ये जानते हुए भी कि वो मुझे चोट नहीं पहुंचाएगी, डरता हूँ .

abraham lincoln औरत ही एक मात्र प्राणी है जिससे मैं डरता हूँ
किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा .

abraham lincoln किसी को काटने के लिए आप मुझे 6 घंटे दीजिये

Advertisement

प्रजातंत्र लोगों की, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए बनायी गयी सरकार है .

abraham lincoln प्रजातंत्र लोगों की, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए बनायी गयी सरकार है.
मैं जो भी हूँ, या होने की आशा करता हूँ, उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है .

abraham lincoln मैं जो भी हूँ या होना चाहता हूँ, उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है.
यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें, तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे.

abraham lincoln यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें
शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा हूँ?

abraham lincoln शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा हूँ
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं. यही वजह है कि भगवान ऐसे लोगों का निर्माण बड़ी संख्या में करते हैं.

abraham lincoln साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं
मैं धीरे जरूर चलता हूँ लेकिन कभी पीछे नहीं मुड़ता

Advertisement

abraham lincoln मैं धीरे जरूर चलता हूँ लेकिन कभी पीछे नहीं मुड़ता

Advertisement