दोस्तों हिन्दीवार्ता पर आज हम सर्वश्रेठ अनमोल वचनों का संग्रह आपके साथ शेयर कर रहे हैं. इन्हें सत्य वचन या प्रेरक अनमोल वचन भी कहते हैं. शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का होना बेहद आवशयक है. इन सुविचारों के माध्यम से हम अपने जीवन में सकारात्मकता फैला सकते हैं.
हिंदी में अनमोल वचन
सुविचार 1
लगातार हो रहे असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए. कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है.
Advertisement
सुविचार 2
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट कर चलिए, भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
सुविचार 3
समय सबके समय को बदल देता है. बस समय को थोड़ा समय दीजिये.
Advertisement
सुविचार 4
पैरों में आयी मोच और छोटी सोच हमें आगे नहीं बढ़ने देती
सुविचार 5
जिसदिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली. बड़े बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे
Advertisement
सुविचार 6
जिनका कद ऊँचा होता है वो दूसरों से हमेशा झुक कर ही बात करते हैं.
सुविचार 7
“लोग क्या कहेंगे” ये तीन शब्द इंसान को आगे नहीं बढ़ने देते.
सुविचार 8
जो मनुष्य दूसरों का दर्द समझे वही महापुरुष है.
Advertisement
सुविचार 9
प्रयास करने वाला शख्स एक दो बार गिरता है परन्तु न प्यास करने वाले तो हमेशा ही गिरे रहते हैं.
सुविचार 10
अकेलेपन से मत डरो, पर्वतों की ऊंचाइयों पर इंसान हमेशा अकेला होता है.
सुविचार 11
वक्त तो सबको मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए
पर ये जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए!
सुविचार 12
यदि लक्ष्य मुश्किल लगने लगे तो समस्या लक्ष्य में नहीं, आपके प्रयासों में है.
सुविचार 13
चाहे आपमें लाखों गुण हों परन्तु एक दोष उन सभी गुणों पर भारी पड़ सकता है.
Advertisement
Advertisement