Advertisement

ऐपल वॉच सीरीज 3 और ऐपल टीवी लॉन्‍च

ऐपल प्रमुख टिक कुक ने स्‍पीच में कहा कि जब हमने शुरुआत की थी तो हम मार्केट में नं 2 थे लेकिन आज हम नं. 1 बन गये हैं। हम 97 प्रतिशत कस्टमर सेटिस्फेक्शन में आगे हैं।

Advertisement

ऐपल वॉच की ये खासियतें –

1- ऐपल वॉच में हर्ट रेट को मानीटर करने का भी फीचर होगा

Advertisement

2- ऐपल वॉच में एपल हार्ट स्टडी उपलब्ध होगा

3- आप सुबह घुमते समय या टहलते समय भी सबसे कनेक्ट रहेंगे।

Advertisement

4- आप इसमें एेपल म्युजिक से 40 मिलियन सांग भी सुन सकते है।

5 – यह सीरीज टू के साईज का ही होगा

6 – एेपल वॉच से फोन करके डेमों दिखाया।

Advertisement

7 – एेपल वॉच माइक्रोफोन बहुत ही उच्च क्वालिटी का होगा

8 – गोल्ड, सिल्वर, व्हाइट तथा ब्लैक कलर के साथ अन्य फैंसी कलर में होगी।

9 – 399 डॉलर का होगा।

 

 

ऐपल टीवी लॉन्‍च

Advertisement

ऐपल ने इस मौके पर टीवी लॉन्‍च करने की भी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि हम आपके टीवी एक्सपीरीयंस को बहुत अच्छा बनायेंगे। 4 k यह चार गुना हाई डाययनेमिक रेंज की तस्‍वीरें वीडियो दिखाएगा। इसमें डॉल्‍बी साउंड सिस्‍टम होगा।

टीवी की ये खासियतें –

1. शार्पर इमेज, के साथ ब्राइटर ,क्लीयर, विडियोज का आनंद ले सकते हैं।

Advertisement

2. a10x प्रोसेसर होगा जो कि एक्‍सपीरीयंस को तेज करेगा।

3. आटोमेटिक 4 के में अपडेट करेगा बिना किसी फीस के

4. ऐपल टीवी एप में विडिओज देख सकते हैं।

5. यह 7 देशों में अभी लॉन्‍च होगा। इसके बाद 2 औऱ देशों में हम लॉन्‍च करेंगे।

6. आप 4 के विडियोज बना तथा देख सकते है।

7. इसमें हजार के आस पर गेम होंगे।

 

 

Advertisement