Advertisement

बार्सिलोना में आतंकी हमला, 13 की मौत,कई घायल

वैन ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया

बार्सिलोना.बार्सिलोना शहर में एक वैन में बैठे सनकी शख्स ने कई लोगों को कुचल दिया. फिलहाल घटना में 13 लोगों की मौत हो चुकी और 50 लोग घायल हो चुके हैं. स्पेन के चर्चित,शांत और सुन्दर शहर में सड़कों पर खून के धब्बे इस बात की तस्दीक़ कर रहे हैं कि हादसा कितना ख़ौफ़नाक था. पुलिस मानना है ये हादसा आतंकी हमला भी हो सकता है. पुलिस के मुताबिक़ बार्सिलोना के लास रमब्लास में एक वैन लोगों की भीड़ के बीच घुस गई. इस ‘जबरदस्त टक्कर’ के हमले में कई लोग घायल हुए हैं.लोगों ने बताया कि लोगों को कुचलने के बाद वैन का ड्राइवर भाग निकला. जांच में वैन से किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कातालोनिया इलाके से एक संदिग्ध वैन भी बरामद की गई है.

Advertisement