Advertisement

NDTV के सह-संस्थापक प्रणव रॉय के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी

नई दिल्ली: NDTV के सह-संस्थापक प्रणव रॉय समेत कई लोगो के यहाँ सोमवार सुबह से सीबीआई छापेमारी कर रही है| केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साफ़ कर दिया कि प्रणव रॉय समेत कई लोगो के यहाँ छापेमारी की जा रही है|

NDTV के प्रणव रॉय समेत कई लोगो पर हो रही है छापेमारी

Advertisement

NDTV के प्रणव रॉय समेत कई लोगो पर हो रही है छापेमारी

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबरों के मुताबिक यह छापेमारी दिल्ली और देहरादून के जगहों पर चल रही है| अभी तक मिली खबर के मुताबिक इन लोगो पर बैंको के साथ कथित धांधली करने का आरोप है| प्रणव रॉय के अलावा राधिका रॉय, प्राइवेट कम्पनी समेत कई लोगो के यहाँ सीबीआई छापेमारी कर रही है| प्रणव रॉय से जब पत्रकारों ने सवाल करने चाहे तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है|

छापेमारी की सूचना न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिसियल ट्वीट करके दी| ट्वीट में बताया गया कि सीबीआई ने कन्फर्म किया है कि वो एनडीटीवी के सह-संस्थापक और एग्जयूटिव को-चेयरपर्सन प्रणव रॉय के ठिकानो पर छापेमारी कर रही है|

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि एनडीटीवी के सरकार विरोधी तेवर के कारण भी सरकार प्रणब रॉय को निशाना बना सकती है| ध्यान रहे कि एनडीटीवी पर रवीश कुमार न्यूज़ एंकर हैं जो भाजपा सरकार के मुखर विरोधी हैं|

Advertisement