Advertisement

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में ख़त्म किया अल्पसंख्यक कोटा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सभी योजनाओ से अल्पसंख्यक कोटा समाप्त करने की घोषणा कर दी है| योगी आदित्यनाथ अखिलेख यादव की एक-एक करके सभी योजनाओ पर कैंची चला रहे है| अखिलेश यादव की योजनाओ पर योगी सरकार के वार चालू है| जिस योजना में भी कुछ खराबी मिल रही है, योगी सरकार उसे तुरंत समाप्त कर रही है|

अखिलेश सरकार ने 85 योजनाओ में चालू किया था अल्पसंख्यक कोटा

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने सरकारी योजनाओ में अल्पसंख्यक कोटा देने की शुरुआत की थी| इसे मुस्लिम वोटबैंक को बढ़ावा देने की नज़र से किया गया था| अखिलेश यादव ने 2012 में इस कोटे की शुरुआत की| जिसके तहत यूपी सरकार की 85 योजना में सीधे-सीधे 20 प्रतिशत कोटा दिया जाता है| सरकार ने इस कोटे को समाप्त करने की पूरी तैयारियां कर ली है| योगी आदित्यनाथ की केबिनेट जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव ला सकती है|

Advertisement

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में ख़त्म किया अल्पसंख्यक कोटा

योगी आदित्यनाथ अखिलेश सरकार की पहले भी काफी योजनाओ को कर चुके है समाप्त

जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है| अखिलेश यादव सरकार की कई योजनाओ को समाप्त कर चुकी है| योगी सरकार ने अखिलेश सरकार की फोटो वाले राशन कार्ड को ख़त्म कर दिया गया है| साथ ही जहाँ-जहाँ समाजवादी योजना लिखा हुआ था, उन सभी योजनाओ में समाजवादी की जगह मुख्यमंत्री योजन लिखवा दिया गया है| योगी सरकार ने समाजवादी पेंशन समेत पोषण मिशन कमिटी भी बंद कर दी है|

Advertisement
Advertisement