Advertisement

राज्यसभा में शरद यादव नहीं होंगे जदयू संसदीय दल के नेता


दिल्ली.जनता दल (यूनाइटेड) में दो खेमे बन चुके हैं. नीतीश और शरद यादव के बीच दूरियां बढ़ चुकी हैं और कभी भी कुछ भी हो सकता है.सूत्रों की माने तो शरद यादव इस कवायद में लगे हैं कि कैसे नीतीश-भाजपा की सरकार को गिराया जाए. अली अनवर को जदयू के संसदीय दल से निलंबति करने के बाद शरद यादव की भी बिदाई तय हो चुकी है। उन्हें राज्यसभा के संसदीय दल के नेता पद से हटा कर उनकी जगह आरसीपी सिंह को जदयू संसदीय दल का नया नेता बना दिया है.जदयू के सभी सांसद राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिले हैं और उन्हें सभी सांसदों के हस्ताक्षर वाली चिठ्ठी भी दे दी है। ऐसे में शरद यादव का पद सुरक्षित नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement