Advertisement

महर्षि होंगे देश के अगले CAG, सुनील अरोड़ा चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक सेवाओं में बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया है. वहीं, सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. गुरुवार को ही गृह सचिव के पद से इस्तीफा देने वाले राजीव महर्षि अब सीएजी के पद पर नियुक्त हुए हैं, वो शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे. इसके साथ डेप्युटी सीएजे के पद पर रंजन कुमार घोषे को नियुक्त किया है.राजीव महर्षि मौजूदा कैग प्रमुख शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे. साथ ही रंजन कुमार घोष को डिप्टी नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. राजीव महर्षि का कार्यकाल गुरुवार को ही खत्म हुआ है. गृहमंत्रालय में उनकी जगह राजीव गौबा लेंगे.

Advertisement

अचल कुमार जोती मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त हैं जबकि ओम प्रकाश रावत चुनाव आयुक्त हैं. कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि 61 साल के अरोड़ा की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वह पदभार संभालेंगे.पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. यह जानकारी केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से दी गई.बीते जुलाई में नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली पड़ा था.

साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी अरोड़ा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं. साल 1999-2002 के दौरान अरोड़ा नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं.वह पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था.

Advertisement
Advertisement