लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आरटीआई का बहाना बनाकर के मदरसों की योगी सरकार देशभक्ति की परीक्षा लेगा. योगी सरकार ने राज्य के सभी मदरसों में इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश जारी किया है।
बताया जा रहा है कि इन निर्देशों के पीछे सरकार का उद्देश्य राष्ट्रीय त्योहरों को लेकर मदरसों की वास्तविकता का पता लगाना है। लेकिन यूपी मदरसा बोर्ड की ओर से जारी इस आदेश का विरोध भी तेज हो गया है। मदरसा संगठनों ने कहा है कि यह दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है।
सभी मदरसों को 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है। इसमें हिदायत दी गई है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह आठ बजे झंडा फहराया जाए और राष्ट्रगान कराया जाए। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए। इन सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी आदेश दिया गया है।