Advertisement

उत्तरप्रदेश के मदरसों की होगी निगरानी, सरकार ने दिए वीडियोग्राफी के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आरटीआई का बहाना बनाकर के मदरसों की योगी सरकार देशभक्ति की परीक्षा लेगा. योगी सरकार ने राज्य के सभी मदरसों में इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश जारी किया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि इन निर्देशों के पीछे सरकार का उद्देश्य राष्ट्रीय त्योहरों को लेकर मदरसों की वास्तविकता का पता लगाना है। लेकिन यूपी मदरसा बोर्ड की ओर से जारी इस आदेश का विरोध भी तेज हो गया है। मदरसा संगठनों ने कहा है कि यह दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है।

सभी मदरसों को 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है। इसमें हिदायत दी गई है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह आठ बजे झंडा फहराया जाए और राष्ट्रगान कराया जाए। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए। इन सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी आदेश दिया गया है।

Advertisement

 

Advertisement