Bhagvan ke samne agarbatti kyon jalate hain?
अधिकाँश लोग रोजाना विधि-विधान से भगवान की पूजा भले ना करें परंतु भगवान के सामने अगरबत्ती अवश्य लगाते हैं। भगवान को अगरबत्ती लगाना भी एक सामान्य व कम समय की पूजा ही है।
Advertisement
अगरबत्ती लगाने का धार्मिक महत्व यही है कि भगवान को याद करना और उनकी आराधना करना। परंतु इसका कुछ और महत्व भी है। अगरबत्ती या सुगंधित धुआं घर के वातावरण को भी महका देता है। पुराने समय में अगरबत्ती कई औषधियों को मिलाकर बनाई जाती थी। अगरबत्ती जलाने पर जो धुआं होता है वह उन औषधियों के गुण लिए होता है, जिसे घर में फैले सूक्ष्म कीटाणु धुएं के प्रभाव से नष्ट हो जाएं या घर से बाहर निकल जाएँ, ताकि वे किटाणु हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित ना कर सकें।
Advertisement