Advertisement

बस में छूटे सामान की शिकायत करते हुए परिवहन नीगं के अधिकारी को पत्र for class 6,7,8,9,10,11,12

Bus chalak ke vyvhar ki prashansha karte hue prabandhak parivahan vibhag ko patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

बस में छूटे सामान की शिकायत करते हुए परिवहन नीगं के अधिकारी को पत्र लिखें। (11-12)

Advertisement

अ ब स,
अलीगढ़
दिनांक- 4-4-2021

प्रशासनिक अधिकारी,
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम,
अलीगढ़

Advertisement

विषय- बस में छूटे सामान का पता लगाने हेतु।

महोदय,

Advertisement

अत्यंत खेद सहित मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं आपके विभाग की बस सेवा से प्रसन्न नहीं हूँ। बस में आए दिन यात्रियों का सामान खोता रहता है। इसी क्रम मेरा एक मोबाइल फोन खो गया। मैं बस पानी लेने खिड़की तक आया था और मेरा मोबाइल फोन गायब हो गया। इसके कारण मुझे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए मैं आपसे निवेदन करना कहता हूँ कि आप मेरे फोन के बारे में पता करें। यदि मेरा फोन मुझे मिल जाता है तो मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
भवदीय
नमन वर्मा

Advertisement

बस में छूटे समान के संबंध में परिवहन अधिकारी को पत्र लिखें। (कक्षा 9-10)

लाल डिगी,
अलीगढ़
दिनांक- 4-4-2021

प्रशासनिक अधिकारी,
उतर प्रदेश परिवहन विभाग
अलीगढ़

विषय- समान खोने के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके बस का नियमित यात्री हूँ। मुझे व्यापार के सिलसिले में अक्सर अलीगढ़ से दिल्ली जाना पड़ता है। करीब दस साल से मैं इसका आदि हो गया हूँ। कल मेरे साथ एक घटना हो गई। कल जब मैं दिल्ली से लौट रहा था तब मेरे साथ एक बैग था। मैं टिकट लेकर जैसे ही वापस आया मेरा वह बेग गायब हो गया। मुझे लगता है कि मेरे पास में बैठा एक संदिग्ध से आदमी ने ही उसे लिया है।

Advertisement

अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द उस सामान का पता लगाएं और मुझे सूचित करें।

सधन्यवाद
भवदीय
महेश
मेरा न. 894447524

बस में सामान खो जाने पर परिवहन निगम को पत्र लिखें। (कक्षा 6, 7, 8)

Advertisement

नया टोला,
गया
दिनांक- 5-4-2021

प्रशासनिक अधिकारी,
बिहार परिवहन निगम
बिहार

विषय- सामान खो जाने के संबंध में।

महोदय,

मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि जब मैं आगरा से अलीगढ़ की यात्रा कर रहा था तो मेरे पास रखा मेरा एक बैग जो नीले रंग का था गायब हो गया। मैंने और मेरे सहयात्रियों ने उसे बस में खोज पर वह नहीं मिला।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे उस बैग का पता लगाकर मुझ तक पँहुचाने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
भवदीय
महेश

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि  बस चालक के व्यवहार की प्रशंसा करते हुए प्रबंधक परिवहन विभाग को पत्र  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – परिवहन निगम को पत्र, परिवहन अधिकारी को पत्र, बस यात्रा में जेब कट जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए,  मेट्रो रेल में यात्रा करते समय खोए हुए बैग का विवरण देते हुए प्रबंधक को पत्र लिखिए, बस चालक की शिकायत हेतु पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply