Advertisement

पॉपुलर वॉच कंपनी की ओर से घड़ी अनुभाग को घड़ियों के लिए ऑर्डर देने के सम्बन्ध में पत्र लिखिए

Popular watch company ki aur se ghadi anubhag ko ghadiyon ke liye order den eke sambandh mein patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

पॉपुलर वॉच कंपनी की ओर से घड़ी अनुभाग को घड़ियों के लिए ऑर्डर देने के सम्बन्ध में पत्र लिखिए।

पौपुलर वाच कंपनी
जबलपुर
मध्यप्रदेश,

Advertisement

दिनांक- 1.8.22

सेवा में,
मैसर्स घड़ी
(घड़ी अनुभाग )
जबलपुर,

Advertisement

विषय- घड़ी का ऑर्डर देने के संबध में।

महोदय,

Advertisement

अत्यंत हर्ष के साथ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हमारा प्रतिष्ठान आपकी कंपनी के साथ व्यापारिक संबध बनाने के लिए अत्यंत उत्सुक है। आपकी कंपनी की ओर से हमारे प्रतिष्ठान को एक आदेश पत्र प्राप्त हुआ। इसमे वर्णित सभी शर्तों को मानने के लिए हम सहर्ष तैयार है। आपके सभी शर्त व्यापारिक नियमों के अनुकूल और तार्किक है इसलिए हम आपसे व्यापारिक संबध बनाना चाहते है। आपकी कंपनी ने कुछ घड़ियों के नमूने भी भेजे थे। वैसे तो सभी घड़ियाँ एक से एक सुन्दर और आकर्षक है, लेकिन स्टाईल संख्या 2 की घड़ी बेहद सुन्दर है और यह आज की युवा पीढ़ी को बहुत पसंद आएगी। यह घड़ी ग्राहकों के बजट के अनुकूल तो है ही साथ ही आज के फैशन के अनुरूप भी है।

अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि आप उपर्युक्त घड़ी का ऑर्डर बुक कर लें। अभी हम इस घड़ी का 50 ऑर्डर दे रहें है, यदि मनग बढ़ती है तो हम ऑर्डर की संख्या और बढ़ा लेंगे। इन घड़ियों का ऑर्डर तीन दिनों के अंदर प्राप्तकर्ता तक पहुँच जाना चाहिए।यदि विलंब हुआ तो भुगतान में कटौती की जाएगी। साथ ही हम आपसे यह भी अनुरोध करना चाहते है कि माल के सकुशल पँहुचाने का उत्तरदायित्व आपकी कंपनी की होंगी। ऑर्डर प्राप्त होने पर कुछ टूट फुट निकलता है तो इसका भुगतान भी आपको करना होगा। ऑर्डर के संबध में एक विशेष बात यह है कि इसका कोई अग्रिम भुगतान नहीं किया जाएगा तथा माल प्राप्त होने के बाद ही उक्त माल का भुगतान किया जाएगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
भुवन सोलंकी

Advertisement

atra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि पॉपुलर वॉच कंपनी की ओर से घड़ी अनुभाग को घड़ियों के लिए ऑर्डर देने के सम्बन्ध में पत्र लिखिए विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply