इस्लामाबाद.जनसंख्या अब 20.78 करोड़ हो गयी है. इस देश में अंतिम बार जनगणना 1998 में हुई थी. तब इसकी आबादी 13.2 करोड़ थी. यहां की आबादी में 7.54 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.इस लिहाज से 19 सालों में पाकिस्तान में हर साल 4.2 प्रतिशत की दर से आबादी बढ़ी. यह आंकड़ा काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट (सीसीआइ) को सौंपा गया. पाकिस्तान में यह छठी जनगणना है. जनगणना के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान की आबादी वर्ष 1998 में हुई पिछली जनगणना के मुकाबले 57 फीसद बढ़कर 20 करोड़ 78 लाख हो गयी है. करीब दो दशक के अंतराल के बाद इस साल की शुरुआत में पीबीएस की ओर से जनगणना आयोजित करायी गयी थी.
राज्यवार बढ़ी आबादी:खैबर पख्तूनख्वा 3.05 करोड़,फाटा 0.50 करोड़,सिंध 4.79 करोड़,बलूचिस्तान 1.23 करोड़,इस्लामाबाद 0.20 करोड़,पंजाब 11 करोड़
पाकिस्तान में हिजड़े बढ़ रहे हैं
आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में हिजड़ों की तादाद दस हजार चार सौ अठारह है. इनमें से लगभग पैंसठ फीसदी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहते हैं. कुल हिजड़ों की तादाद में 6709 पंजाब के अलग अलग कस्बों के हैं.पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने, पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स को आदेश देकर हिजड़ों के लिए अलग कोड बनाने को कहा था. इसी कोड के जरिये जनगणना कर्मियों को ये आंकड़ें प्राप्त हुए हैं. इसके पहले हिजड़ों को विकलांग की श्रेणी मे रखा जाता था.आंकड़ों के मुताबिक 7651 हिजड़े शहरी पाकिस्तान में रहते हैं जबकि 2767 ग्रामीण पाकिस्तान में.