Advertisement

कोरोना हो जाने के कारण स्कूल में प्रधानाचार्य के नाम छुट्टी के लिए पत्र लिखिए for class 6,7,8,9,10,11

Corona ho jane ke karan school ke pradhancharya ke naam chutti ke liye patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

कोरोना हो जाने के कारण स्कूल में प्रधानाचार्य के नाम छुट्टी के लिए पत्र लिखिए। (Class 6-8)

1/73
सुरेन्द्र नगर
अलीगढ़ ,

Advertisement

दिनांक- 22-6.22

प्रधानाचार्य
अलबरकात पब्लिक स्कूल
अनूप शहर रोड
अलीगढ़,

Advertisement

विषय – अवकाश हेतु आवेदन पत्र

महोदय ,

Advertisement

सविनय निवेदन है कि मैं पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित हो गया हूँ । संक्रमण के कारण मैं बहुत कमजोरी का अनुभव कर रहा हूँ। मुझे कुछ दिनों के लिए आराम की आवश्यकता है। इसलिए मैं 22.6.22 से लेकर 25.6.22 तक विद्यालय नहीं आ पाऊँगा ।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे तीन दिनों की अवकाश देने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
मोहन
कक्षा – आठवीं

Advertisement

कोरोना हो जाने के कारण स्कूल में प्रधानाचार्य के नाम छुट्टी के लिए पत्र लिखिए । (Class 9-10)

1/73
सुरेन्द्र नगर
अलीगढ़

दिनांक- 22-6.22

प्रधानाचार्य
अलबरकात पब्लिक स्कूल
अनूप शहर रोड
अलीगढ़

विषय – अवकाश हेतु आवेदन पत्र

महोदय ,

मैं आपके विद्यालय का कक्षा नवीं का छात्र हूँ। दुर्भाग्यवश् चारों ओर फैले कोरोना की चपेट में मैं भी आ गया हूँ ।

Advertisement

इसने मेरे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है। चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार अभी मुझे 10 दिन की आराम की आवश्यकता है इसलिए मैं दिनांक 22.6.22 से लेकर 17.22 तक विद्यालय नहीं आ पाऊँगा ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप उक्त तिथि में मुझे अवकाश देने की कृपा करें इसके लिए मैं सदैव आपका कृतार्थ रहूँगा।

धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी छात्र
किशोर
कक्षा – नवीं

Advertisement

कोरोना हो जाने के कारण स्कूल में प्रधानाचार्य के नाम छुट्टी के लिए पत्र लिखिए । (Class 11-12 )

1/73
सुरेन्द्र नगर
अलीगढ़,

दिनांक- 22-6.22

प्रधानाचार्य
अलबरकात पब्लिक स्कूल
अनूप शहर रोड
अलीगढ़,

विषय – अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,
अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि मैं दिनांक 22.6.22 से लेकर 30.6.22 तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ । मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं कोरोना से संक्रमित हो चुका हूँ । इस संक्रामक बीमारी की वजह से मैं अत्यंत कमजोरी महसूस कर रहा हूँ और मुझे चलने फिरने में भी दिक्कत हो रही है। चिकित्सकों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है।

अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप उक्त तिथि में मुझे अवकाश देकर अनुग्रहित करें , इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
मोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि कोरोना हो जाने के कारण स्कूल में प्रधानाचार्य के नाम छुट्टी के लिए पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?, प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए पत्र कैसे लिखें? अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखकर तीन दिन की छुट्टी माँगे क्योंकि आप बीमार हैं? प्रधानाध्यापक को आवेदन कैसे लिखें? अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply