Advertisement

उदास होने का समय

ज़्यादातर उदासी
खर्च हो चुकी होती है
चालीस की उम्र तक
बची- खुची में भी पुरानापन आ जाता है
जैसे पुरानी किताबों के पन्नों की रंगत
या पुराने नोटों की गंध

राजीव ध्यानी

Advertisement

अब उदास होने का
न तो समय है न ही इच्छा
अच्छा भी तो नहीं लगता
उदास होना
लोगबाग क्या कहेंगे
चालीस पार का आदमी और उदास

कोई पूछता भी नहीं
उदासी का सबब
लोग सोच ही नहीं पाते
कि चालीस पार का आदमी
उदास भी हो सकता है
दुखी या हैरान होना अलग बात है

Advertisement

कभी छुपकर
कोशिश करता भी हूँ तो
कामयाबी नहीं मिलती
ठीक से नहीं आती उदासी
चिंताएं आ जाती हैं
दुःख आ जाता है
निराशा, हताशा सब आती हैं बारी- बारी

हमेशा की तरह
इस बार भी
बहुत देर कर चुका हूँ मैं

Advertisement

उदास होने का
सबसे अच्छा समय
बहुत पहले बीत चुका है

~ राजीव ध्यानी

Advertisement