1948 में ही आरके स्टूडियो के बैनर तले फिल्म ‘आग’ बनी थी जिसमें राज कपूर और नरगिस मुख्य भूमिका में थे.आवारा, बरसात, बूट पॉलिस, श्री 420, जागते रहो, मेरा नाम जोकर, बॉबी, राम तेरी गंगा मैली, जैसी नामी फिल्में आरके स्टूडियो के बैनर तले ही बनी. अभी आरके स्टूडियो के मालिक ऋषि कपूर हैं.आरके स्टूडियो के साथ राजकपूर से लेकर पुरे कपूर खानदान और बॉलीवुड का इतिहास जुड़ा हुआ है. यहाँ बॉलीवुड के कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हुई है. साथ ही अब यहाँ कई टीवी रियल्टी शो की शूटिंग लगतार होते रहती है.
बताया जाता है कि ऋषि कपूर की शादी के समय पुरे आरके स्टूडियो को दुल्हन की तरह सजाया गया था. उस शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के तमाम बड़े हस्ती मौजूद था. इस शादी में देश विदेश से मेहमान भी आये थे. लेकिन शादी के मंडप में अपने ज़माने की सबसे मशहूर एक्ट्रेस रेखा जब आई तो मीडिया समेत वहां लगे सभी कैमरे रेखा के तरफ मुड़ गये थे. सब बस रेखा को देखते रह गये. वैसे भी कपूर खानदान की तमाम बड़ी घटनायों के साथ आरके स्टूडियो की याद जुडी हुई है.