Advertisement

अमेरिकी रिपोर्ट: बीते साल भारत में भीड़ हिंसा में वृध्दि हुई

वॉशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़े अमेरिका की एक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में वर्ष 2016 में गौ रक्षक समूहों द्वारा हिंसा में वृद्धि हुई है और इसमें सबसे ज़्यादा मुसलमानों को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गौ रक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में भारतीय प्रशासन विफल रहा है। ट्रम्प प्रशासन ने पहली बार इस आशय की रिपोर्ट जारी की है। उक्त रिपोर्ट का रहस्योदघाटन विदेश मंत्री रेक्स टलरसन ने किया है।
रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक संगठनों के लोगों ने यह चिंता जताई है कि भाजपा सरकार के राज में अल्पसंख्यक मुसलमान खुद को काफी कमजोर महसूस करती हैं.अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऐसी रिपोर्ट हैं कि धर्म के आधार पर हत्या कर दी गई, हमले किए गए,दंगे में भेदभाव बरता गया, तोड़फोड़ की गई और लोगों की धार्मिक आस्था का पालन करने से रोकने की कार्रवाई की गई.

Advertisement
Advertisement