आप सोच रहे होंगे कि YouTube पर videos डाल कर आप पैसे कमा लेंगे । लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है । इसके लिए कुछ तरीके हैं जिन्हें use करके आप पैसे कमा सकते हैं । उन्ही तरीकों को नीचे दिया जा रहा है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे । जब आप कोई विडियो बनाते हैं तो उसे upload करने के लिए एक जगह चाहिए होती है जिससे कि लोग उसे देख सकें । और, वह जगह है YouTube Channel. आपको किसी नाम से YouTube channel खोलना होगा और उस channel पर आप अपने videos डालेंगे । अब, लोगों द्वारा उन्हें देखे जाने पर आपको पैसे कैसे मिलेंगे ?
Google AdSense की मदद से – आप अपने YouTube channel को AdSense की सहायता से monetize कर सकते हैं । ऐडसेंस को आप अपने videos में लगा कर पैसे कमा सकते हैं । इससे होगा यह कि जैसे ही कोई आपका विडियो देखेगा इसके बीच-बीच में Ads दिखने शुरू हो जायेंगे और इन Ads पर जब कोई click करेगा आपको उस click के पैसे मिलेंगे ।
Affiliate Marketing की मदद से – Affiliate Marketing में होता यह है कि आपको कोई एक product चुन कर, उसे use करके, उस पर Review Video बनाना होता है । आपको इसमें एक purchase link देना होगा जिससे लोग उस link पर click करके product खरीद सकें । जैसे ही उस link के throguh product बिकेगा, उसका commission आपके bank में transfer हो जायेगा । इस तरीके से आप थोड़ी मेहनत करके कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
Sponsored Videos की मदद से – इसके लिए आपको अपने channel को popular बनाना होगा । जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें । आपके channel पर जब ज्यादा subscribers होते हैं तो companies आपको उनके ads दिखाने के लिए contact करेंगी । इन ads को आप अपने विडियो के दौरान दिखा सकते हैं जिससे कि उनके product का प्रचार हो । और बस, इसी काम के लिए companies आपको पैसे देती हैं ।
YouTube से कमाने वाला हर व्यक्ति यह जानता और मानता है कि पैसे कमाने के लिए Blogging से अच्छा YouTube है । अब इसके पीछे जो कारण हैं, उन्हें भी समझ लेते हैं ।
Domain और Hosting का कोई खर्चा नहीं – Blogging में सबसे बड़ी दिक्कत यह आती है कि आपको Domain के लिए फीस देनी पड़ती है और hosting के लिए भी investment करना पड़ता है । लेकिन, YouTube पर videos upload करने के लिए आप Domain और Hosting के लिए पैसे invest करने की जरुरत नहीं है । आपके viewers आपके channel पर आपके videos और recent activities देख सकते हैं ।
पहले दिन से ही कमाई – YouTube की एक और बात जो उसे Blogging से अच्छा बनाती है वो है कि आप पहले दिन से ही YouTube से कमाई कर सकते हो । इसके लिए आपको एक YouTube channel बनाना है और एक बढ़िया सा video बना कर upload करना है । बस एक बात का ध्यान रखना है कि जो video आप upload करें वह YouTube और Adsense के नियमों का उल्लंघन ना करें ।
YouTube में Adsense approval मिलना आसान – YouTube में Adsense approval बहुत ही आसानी से मिल जाता है जबकि Blogging में Adsense approval के लिए blogger को 4 से 5 महीनों का समय लग जाता है ।
YouTube में visitors की ज्यादा संख्या – यदि visitors की बात करें तो YouTube में visitors की संख्या Blog की तुलना में बहुत ज्यादा होती है । आपके विडियो को एक ही बार में करोड़ों लोग देख सकते हैं । यदि आपका विडियो बहुत ही बढ़िया है तो आप बहुत ही कम समय में अच्छा नाम कमा लेते हैं ।
कुछ ऐसे terms हैं जो YouTube की दुनिया में बहुत use होते हैं और हर YouTuber इनके बारे में जानता है । तो चलिए इन terms को आपको समझाते हैं, जो आगे जाकर आपके लिए फायदेमंद होगा ।
CPM
CPM की full form है Cost Per thousand ads impression । अब इसका मतलब समझते हैं । इसका मतलब है कि जब भी video पर ads आते हैं तो per thousand ads impression के हिसाब से advertisers pay करते हैं ।
CPM तय करने के भी कुछ आधार होते हैं और वे हैं time, gender, content and factors ।
यह CPM कोई निश्चित नहीं होता । यह .50 cents से $10 तक per thousand impression में vary करता है ।
CPM प्रतिदिन एक सा नहीं रहता, यह seasonal होता है । जैसे छुट्टी के दिनों में इसका मूल्य बढ़ जाता है ।
एक और बात मुख्य यह है कि अन्य भाषाओँ की तुलना में इंग्लिश बोलने देशों में CPM का मूल्य अधिक होता है ।
RPM
RPM की full form है Revenue per thousand views ।
किसी भी channel के videos से generate हुई ad revenue का 45% YouTube अपने पास रखता है ।
eCPM की full form है Effective Cost Per Mile
eCPM = Earning ÷ Monetized Plyabacks x 1000
जब आपके channel पर एक साल में 10000 subscribers, कम से कम 100000 followers हों और 4000 घंटों से ज्यादा watch time हो तो ही आप पैसे कमा सकते हैं ।