Advertisement

Samvad Lekhan विद्यालय में विलंब से पहुँचने पर विद्यार्थी और अध्यापक के बीच संवाद – संवाद लेखन

Vidhalay mein vilamb se phuchne par vidhyarthi aur adhyapak ke beech Samvad – Samvad Lekhan

अध्यापक – मोहन! तुम कई दिनों से विधालय में विलंब से आ रहे हो| आज तुम कक्षा में नहीं बेठोगे| यह तुम्हारी सज़ा है

विद्धयार्थी – गुरु जी! मुझे क्षमा करें| कल से, मैं समय से विधालय आऊँगा| आजकल रास्ते में ट्रेफिक जाम बहुत होता है इसलिए मैं समय से विधालय नहीं आ पता हूँ|

Advertisement

अध्यापक – ये सब बहाने हैं| सभी बच्चे समय से आते हैं| ट्रेफिक जाम की समस्या तो सबके लिए है| अपनी डायरी दिखाओ| तुम्हारे अभिभावकों को कॉल की जाएगी|

विद्धयार्थी – नहीं गुरु जी! कृपया करके मेरे अभिभावकों को मत बताइये| वे बहुत गुस्सा होंगे|

Advertisement

अध्यापक – नहीं, तुम्हारे अभिभावकों को भी पता चलना चाहिए कि तुम विधालय विलंब से आते हो|

विद्धयार्थी – मैं, आपसे वादा करता हूँ कि मैं कल से विधालय समय पर आऊँगा|

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

निम्न विषयों पर भी संवाद लेखन का अभ्यास करें:

कक्षा में देरी से आने पर अध्यापक और छात्र के बीच का संवाद लिखिए
स्कूल और घर के बीच सकारात्मक संबंध विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका का वर्णन कीजिए
विद्यार्थियों के लिए संवाद कौशल का महत्व
अध्यापक और छात्र के बीच हिंदी भाषा के महत्व के विषय में संवाद लिखिए
व्यायाम के महत्व पर शिक्षक और छात्रों के मध्य हुए संवाद को लिखिए

Advertisement
Advertisement