Advertisement

विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को उसकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र for 5,6,7,8,9,10

Videsh yatra par jaane wale mitra ko uski mangalmay yatra ki kamna karte hue patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को उसकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र लिखिए।(9-10 )

16/29,शक्ति नगर,
नई दिल्ली

Advertisement

दिनांक- 23/3/22

प्रिय मित्र,
अमन

Advertisement

तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम्हारा चयन कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एम. फिल. के लिए हो गया है। तुम्हारी योग्यता को देखकर मुझे यह पहले ही पता था कि तुम आगे की पढ़ाई के लिए अवश्य किसी अच्छी जगह जाओगे। इस सफलता के लिए तुम्हें हार्दिक बधाई। मुझे अच्छी तरह पता है कि यह तुम्हारी हार्दिक इच्छा थी कि तुम आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाओ और यह इच्छा पूरी हो गई।

तुम जहां भी रहोगे अच्छा करोगे। यह तो सभी को पता है कि तुम जिस काम को मन से करना चाहोगे उसे अवश्य पूरा करोगे। तुम्हारा आत्मविश्वास मेहनत और लग्न तुम्हें अवश्य तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य तक पंहुचाएगा।

Advertisement

मैं तुम्हारी इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूँ। तुम्हारी यात्रा मंगलमय हो।

चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना।

शुभकामनाओं सहित
तुम्हारा मित्र
लक्की

Advertisement

विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को उसकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र लिखिए।(7-8)

726, शिवाजी पार्क,
रामघाट रोड,
अलीगढ़

दिनांक– 5/4/22

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्कार
मैं यहाँ कुशल से हूँ और तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। मैंने सुना कि इस बार तुम छुट्टियों में कनाडा जा रहे हो। तुम्हारी इस यात्रा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ। कनाडा तो तुम्हारा बहुत पुराना सपना रह है, और यह सपना अब पूरा हो रह है। तुमने बताया था कि कनाडा में तुम्हारी बुआ रहती है।

यदि कहीं घूमने जाओ तो और वहाँ कोई जान पहचान हो तो बहुत सुविधा होती है। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है। तुम्हारी यात्रा मंगलमय हो। तस्वीरे अवश्य शेयर करना।

एक बार फिर से मैं तुम्हें विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।

Advertisement

घर में सभी बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटो को बहुत बहुत प्यार।

तुम्हारा मित्र
अमन

विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को उसकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र लिखिए।(5-6)

420 शिवाजी पुरम,
ए डी ए कॉलोनी,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक– 7/4/22

प्रिय मित्र,
नमस्कार

तुम्हारा पत्र मिला।यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि इस बार तुम अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मास्को जा रहे हो। तुम्हारी इस यात्रा के लिए मेरी बहुत बहुत शुभकामनायें। स्कूल स्तर पर बैडमिंटन खेलते खेलते किसी बडी प्रतियोगिता में चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

तुम प्रतियोगिता में अवश्य सफलता प्राप्त करोगे। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है। मैं तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। सिर्फ मास्को ही नहीं बल्कि सभी प्रमुख जगहों पर तुम भ्रमण करो।

एक बार फिर से मैं तुम्हें विदेश यात्रा की मंगलकामनाएँ देता हूँ।चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना।

सद्भावनाओं सहित
मुकुल

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को उसकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply