Advertisement

वन्य जीव संरक्षण हेतु अपना सुझाव देते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिकारी को पत्र लिखिए

Vany jeev sanrakshan hetu apna sujhav dete hue vany jeev sanrakshan adhikari ko patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

वन्य जीव संरक्षण हेतु अपना सुझाव देते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिकारी को पत्र लिखिए।

21/143
पश्चिम विहार कॉलोनी
नई दिल्ली ,

Advertisement

दिनांक – 19-6-22

अधिकारी महोदय ,
वन्य जीव संरक्षण विभाग
1अन्ने मार्ग
नई दिल्ली,

Advertisement

विषय – वन्य जीव के सुरक्षा हेतु ।
महोदय ,

देश के समस्त नागरिक के प्रतिनिधि के रूप में मैं आपको अत्यंत विनम्रता पूर्वक बताना चाहता हूँ कि वर्तमान में वन्य जीवों पर गहरा खतरा मंडरा रहा है। प्रसाशन की लापरवाही और कुछ लोगों की स्वार्थ लिप्सा ने वन्य जीवों को विलुप्तता के कगार पर ला दिया है। वनों की कुछ प्रजातियाँ तो विलुप्त हो चुकी है और कुछ विलुप्त होने वाली है। यदि ऐसा रहा तो हमारी आने वाली पीढ़ी इन जीव जंतुओं से बिल्कुल अनभिज्ञ रहेंगी। वन्य जीवों का शिकार करना तो एक बडा कारण है ही पेड़ों और जंगलों की भारी कटाई से भी वनयजीवों का दोहन हो रहा है। अपने स्वार्थ के लिए तथा अपने आनंद के लिए वनों का काटा जाना और वन्य जीवों को मारना अमानवीय है।

Advertisement

यह तो आपको विदित होगा कि पेड़ पौधे और जंगली जानवर परिस्थति तंत्र को नियंत्रित करने का काम करते है इसलिए इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। इनके सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लागू करना चाहिए । वन्य जीवों के अवैध शिकार पर पूर्णतः पाबंदी लगाना चाहिए और कोई ऐसा करता है तो यह एक दंडनीय अपराध में शामिल किया जाए। वन्य जीवों के रख रखाव तथा इनके आवास स्थान को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। वन्य जीव हमारे प्रकृति के महत्वपूर्ण पहलू है और इन्हे बचाना हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं को लागू करके इनकि सुरक्षा का समोचित उपाय करें । यह न सिर्फ इनकी सुरक्षा के लिए बल्कि समस्त मानव और प्रकृति की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। आपके इस कृपा के लिए हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे ।
सधन्यवाद

प्रार्थी
एक नागरिक

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि वन्य जीव संरक्षण हेतु अपना सुझाव देते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिकारी को पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

FAQs

वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भारत में क्या प्रयास किए गए हैं?
भारत में वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ‘पर्यावरण संरक्षण अधिनियम’, ‘वन संरक्षण अधिनियम’, ‘राष्ट्रीय वन्य जीव कार्य योजना’, ‘टाइगर परियोजना’, ‘राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य’, ‘जैव-क्षेत्रीय रिजर्व कार्यक्रम’ आदि चल रहे हैं। इन योजनाओं के कारण कुछ प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाया गया है।
Advertisement

Leave a Reply