Advertisement

ट्रैफिक में फंसे होने के कारण डिलीवरी बॉय द्वारा ऑर्डर लेट करने पर यातायात अधिकारी को एक समाधान पत्र लिखिए

Traffic mein fanse hone ke karan delivery boy dwara order late karne par yatayat adhikari ko ek smadhan patra likhe विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

ट्रैफिक में फंसे होने के कारण डिलीवरी बॉय द्वारा ऑर्डर लेट करने पर यातायात अधिकारी को एक समाधान पत्र लिखिए ।

पोरबंदर हाउस
तिकोना नगला
अलीगढ़,

Advertisement

दिनांक – 5.6.22

श्री मान यातायात अधिकारी
अलीगढ़,

Advertisement

विषय – डिलीवरी बॉय द्वारा ऑर्डर लेट होने के संबंध में ।

महोदय ,

Advertisement

मैं अनुपम मिश्रा इस पत्र के द्वारा आपको यह बताना चाहता हूँ कि हमारे शहर की यातायात व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है। शहर में बढ़ती जनसंख्या के कारण ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है लेकिन उसे नियंत्रित करने का कोई समाधान नहीं मिल रहा है। ट्रैफिक के कारण कई अत्यंत आवश्यक कार्य प्रभावित होता जा रहा है। मैं स्वयं इसका एक भुक्त भोगी हूँ। मैं आपको बताना चाहूँगा कि दो दिन पहले मैंने अपने घर पर कुछ मेहमानों को भोज आमंत्रित किया था। खाना मैंने बाहर से ऑर्डर किया था। कई घंटे गुजर जाने के बाद भी मेहमानों को खाना नसीब नहीं हो सका क्योंकि डिलीवरी बॉय ट्रैफ़िक में फंस गया था। इसकी वजह से मैं अपने मेहमानों को नियत समय पर भोजन नहीं करा सका। यह असुविधा मुझे अनियंत्रित ट्रैफिक की वजह से उठाना पड़ा।

आम नागरिकों को होने वाली इन असुविधाओं के कारण शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ कतिपय नियमों को लागू करना अत्यंत आवश्यक है। सर्वप्रथम एकल मार्गीय रास्तों पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया जाय। सम और विषम अंकों के आधार पर गाड़ियों का परिचालन हो। अत्यंत व्यसत्तम समय पर बड़े वाहनों केपरिचालन पर रोक लगाया जाए। यदि आपने इस अनुरोध को ध्यान में रख कर ट्रैफिक को नियंत्रण में लाने के उपाय पर विचार किया तो समस्त जनता आपकी आभारी रहेगी।
सधन्यवाद

प्रार्थी
अनुपम मिश्रा

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि ट्रैफिक में फंसे होने के कारण डिलीवरी बॉय द्वारा ऑर्डर लेट करने पर यातायात अधिकारी को एक समाधान पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply