स्वच्छ भारत अभियान एक देशव्यापी स्वच्छता अभियान है जिसका उद्देश्य देश भर में लोगों को स्वच्छता को ले कर जागरूक करना है. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम देश को अपने आस पास की स्वच्छता बनाए रखने पर शिक्षा दी थी इसलिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाँधी की 145वीं जयंती पर 2 अक्टूबर 2004 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में सार्वजनिक शौचालयों को बनवा कर लोगों को खुले में शौच करने से रोकना है जिससे खुले में फ़ैल रही गन्दगी से मुक्ति मिल सके. स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य 2019 तक 1.2 करोड़ शौचालयों को बनवा कर देश को शौच मुक्त भारत घोषित करना है.
इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को सभी स्कूलों तथा कार्यालयों में स्वच्छ भारत अभियान के लिए कार्यक्रम रखे जाते हैं और इस दिन विद्यार्थियों को स्वच्छ रहने तथा अपने आस पास की स्वच्छता बनाये रखने पर शिक्षा दी जाती है.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने साफ शहरों की सूची भी जारी करने की घोषणा की थी जिससे यह पता चलता है कि कौन सा शहर सफाई में कितनी प्रगति कर रहा है.
स्वच्छता में भगवान् का वास होता है अतः हम सभी को मिलजुल कर यह कोशिश करना चाहिए कि हम अपने मोहल्ले गली तथा गाँव की सफाई में अपना पूरा योगदान दें.