Advertisement

3700 करोड़ की ठगी करने वाला सोशल ट्रेड का मालिक बीवी संग फरार

सोशल ट्रेड नाम की कंपनी के माध्यम से फ़र्ज़ी क्लिक का झांसा दे कर 3700 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार हुए एब्लेज इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मालिक अनुभव मित्तल अपनी बीवी के साथ अब फरार है! अनुभव मित्तल को हाल ही में UP स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने गिरफ्तार किया था! जिसके कुछ दिनों के बाद ही उन्हें जमानत मिल गयी थी!

anubhav mittal social trade

Advertisement

आज पड़ताल करने पर अनुभव मित्तल की पत्नी आयुषी अग्रवाल के हरजेंदर नगर-2, कानपुर स्थित घर पर शनिवार को ताला लटका मिला। आयुषी कंपनी की डायरेक्टर हैं और यूपी एसटीएफ इनकी तलाश में है। गुरुवार शाम को एसटीएफ के चार अधिकारी आयुषी के घर पहुंचे थे। शुक्रवार को आयुषी की मां मीना अग्रवाल और पिता घर पर ताला लगाकर चले गए।

socialtrade.biz नाम के पोर्टल जुड़ने के लिए आपको 5750 रूपये से लेकर 57,500 रूपये के बीच में कम्पनी में अमाउंट जमा कराना होगा. इसके बदले कंपनी हर मेम्बर को हर क्लिक घर बैठे 5 रुपए देगी. साथ ही चेन सिस्टम के तहत अपने साथ और लोगों को जोड़ने से आपको अधिक फायदा भी होगा. किसी भी तरह के शक और इन्फ़ोरर्स्मेंट एजेन्सीज़ से बचने के लिए ये फ़्रॉड कम्पनी वर्चूअल वर्ल्ड में लगातार नाम बदलती रहती थी. पहले socialtrade.biz से freehub.com रखा. इसके बाद intmaart.com से frenzzup.com और फिर 3W.com के नाम से फर्जी पोर्टल चला रही थी.

Advertisement

फ़र्ज़ी था कंपनी का बिज़नस मॉडल

कंपनी की कार्यप्रणाली पर शक करने के कई कारण और भी हैं. इनमें सबसे पहला कारण तो यही है कि जिस पार्ट टाइम काम के नाम पर कंपनी पैसा बांट रही है, असल में वह कोई काम ही नहीं है. कंपनी अपने हर ग्राहक को रोजाना कुछ लिंक्स भेजती है. ग्राहकों का काम है इन लिंक्स को एक-एक कर क्लिक करना.

लिंक पर क्लिक करते ही एक ‘पॉप-अप’ खुलता है जो 20 सेकंड बाद अपने-आप ही बंद हो जाता है. इसके बाद ग्राहक को अगले लिंक पर क्लिक करना होता है. कंपनी अपने ग्राहकों को बता रही है कि ऐसा करने से उन लिंक्स का ट्रैफिक बढ़ रहा है जिन्होंने इसके लिए कंपनी को पैसे दिए हैं. लेकिन इन लिंक्स पर गौर करें तो इनमें से लगभग आधे फर्जी हैं, यानी वे किसी वेबसाइट तक पहुंचते ही नहीं. और बाकी लिंक्स उन ग्राहकों द्वारा दिये होते हैं जो इन लिंक्स के प्रचार के लिए नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए सोशल ट्रेड से जुड़े हैं.

Advertisement
Advertisement