Advertisement

सड़क परिवहन के प्रबंधक को बसों की कुव्यवस्था के लिए शिकायती पत्र 7,8,9,10

Sadak parivhan ke prabandak ko bason ki kuvyvastha ke liye shikayti patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

सड़क परिवहन के प्रबंधक को बसों की कुव्यवस्था के लिए शिकायती पत्र लिखिए। (9-10)

3128 बी सेक्टर,
मयूर विहार,
नई दिल्ली

Advertisement

दिनांक– 5/4/22

प्रबंधक,
सड़क परिवहन विभाग,
ग्रेटर कैलाश,
नई दिल्ली

Advertisement

विषय– बसों की कुव्यवस्था के संबंध में।

महोदय,

Advertisement

सविनय निवेदन है कि मैं आगरा अलीगढ़ सड़क मार्ग का नियमित यात्री हूँ। पिछले दो साल से मैं इस मार्ग पर लगातार सफर कर रहा हूँ। इधर कुछ दिनों से आगरा से अलीगढ़ के लिए बसों की सेवा में लगातार गिरावट आई है। जब सरोसामान के साथ हम बस स्टैन्ड पहुंचते है तो वहाँ पता चलता है कि अलीगढ़ के लिए बस है ही नहीं। अचानक हुई इस स्थिति से सभी नागरिक बहुत परेशान है।

बसों की कमी की वजह से जो भी बस मिलती है उसमे कंडक्टर दुगनी सवारी ठूंस लेता है। इससे सफर बहुत मुश्किल हो जाता है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस मार्ग पर बस सेवा की व्यवस्था में सुधार लाएं ताकि हम यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े।

Advertisement

सधन्यवाद
प्रार्थी
मोहन

सड़क परिवहन के प्रबंधक को बसों की कुव्यवस्था के लिए शिकायती पत्र लिखिए।(7-8}

3128 , बी सेक्टर
मयूर विहार,
नई दिल्ली

दिनांक– 5/4/22

प्रबंधक
सड़क परिवहन विभाग,
ग्रेटर कैलाश,
नई दिल्ली

विषय– बसों की कुव्यवस्था के संबंध में।

महोदय,

Advertisement

मैं मयूर विहार का रहनेवाला एक आम नागरिक हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं बसों की कुव्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ। मैं अक्सर ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली का सफर करता हूँ। इन दिनों इस रूट पर बसों की संख्या बहुत कम है। इसका कारण यह है कि प्रसासन ने अधिकतर बसों को अपने कब्जे में ले लिया है।

इस अव्यवस्था से आवागमन बिल्कुल ठप्प पड़ गया है। जब किसी सवारी को जाना होता है बस ड्राइवर उससे ज्यादा पैसे लेकर उसे शीट दे देता है और घंटों इंतजार कर रहे सवारी को जाना पड़ता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस दिशा में प्रयास कर कोई उचित कदम उठाए जिससे सवारियों को परेशानी न उठानी पड़े।

आपके इस सहयोग के लिए हम सदा आभारी रहेंगे।

Advertisement

सधन्यवाद
प्रार्थी
अनुपम

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि सड़क परिवहन के प्रबंधक को बसों की कुव्यवस्था के लिए शिकायती पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply