Advertisement

रतन टाटा के अनमोल विचार | Ratan tata Motivational Quotes in Hindi

रतन टाटा का नाम भारत के महान उद्योगपतियों में बड़ी इज्जत के साथ शामिल किया जाता है. रतन टाटा का जीवन भारत की तरक्की के लिए समर्पित रहा है. उनके नेतृत्व में टाटा कंपनी भारत ही नहीं विश्व भर में एक बड़ी और विकासोन्मुख कंपनी के रूप में जानी जाने लगी है. आइये आपको रतन टाटा के प्रेरक विचारों से अवगत कराते हैं:

agar aap teji se chalna chahte hain to akele chaliye

Advertisement

अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए। लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए।

ab se sau sal baad tata company ratan tata quote in hindi
अब से सौ साल बाद, मैं टाटा ग्रुप को जितना वो अब है उससे कहीं बड़ा देखना चाहता हूँ।

Advertisement

jeevan mein aage badhne ke liye ratan tata ke anmol vachan
आगे बढ़ने के लिए जीवन में उतर-चढ़ाव बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि ह्रदय की ईसीजी में भी एक सीधी लाइन का मतलब होता है कि हम जिंदा नहीं हैं।

jeevan dubara milne ke baad kya karenge ratan tata
ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने के मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूँगा। लेकिन मैं पीछे मुड़कर ये नहीं देखना चाहूँगा कि मैं क्या नहीं कर पाया।

Advertisement

kisi kam ko kab karna sahee hai ratan tata ke vichar
किसी भी काम को तभी करो अगर वह सार्वजनिक होकर भी सही साबित हो सके, अगर ये ये सार्वजनिक जांच की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है तो उसे मत करो।

khud ko apni soch hi barbaad kartee hai - ratan tata ke prerak vichar
जिस तरह लोहे को खुद उसी के जंग के सिवा कोई नष्ट नहीं कर सकता! उसी तरह इंसान को कोई और बर्बाद नहीं कर सकता, लेकिन उसकी अपनी सोच कर सकती है।

business ke bare mein rata tata quotes in hindi
बिजनेस को अपनी कम्पनी के हितों से आगे बढ़कर समाज के उन तबकों तक जाना चाहिए जिसे वे सर्व करते हैं।

Advertisement

bharat ke loktantra ke bare mein ratan tata ke hindi mein quote
भारतीय लोकतंत्र में निर्णय भी देर से लिए जाते हैं और नतीजे भी देर से आते हैं।

ratan tata ke car ke bare mein kathan
मेरे पास दो या तीन कारें हैं जो मुझे पसंद हैं, लेकिन फेरारी सबसे अच्छी कार है जो मैंने चलाई है।

safalta ke bare mein rata tata ke anmol vichar
मैं उन लोगों की प्रशंसा करता हूँ जो सफल हैं। लेकिन अगर वो सफलता बहुत बेरहमी से हासिल की गयी है तो मैं उस व्यक्ति की प्रशंसा तो करता हूँ पर उसकी इज्ज़त नहीं कर सकता।

ek cheez jo ratan tata alag dhang se karna chahte hain
मैं कहूँगा कि एक चीज जो मैं अलग ढंग से करना चाहता हूँ, वो है और अधिक आउटगोइंग होना।

shadi ke bare mein ratan tata ke anmol vachan
मैं चार बार शादी करने के बहुत करीब पहुँच गया था, और हर बार मैं किसी न किसी डर की वजह से पीछे हट गया। लेकिन अब जब मैं शादीशुदा लोगों को देखता हूँ तो सोचता हूँ कि मैंने कुछ बुरा नहीं किया।

rajneeti ke bare mein ratan tata quotes in hindi
मैं निश्चित रूप से राजनीति में नहीं शामिल होऊंगा। मैं एक साफ़-सुथरे बिजनेसमैन के तौर पर याद किया जाना पसंद करूँगा।

Advertisement

bharat ke bhavishy par ratan tata ke prerak vichar
मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूँ। ये एक महान क्षमता वाला महान देश है।

ninay lene par ratan tata quotes in hindi
मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूँ।

criticism par ratan tata ke anmol vachan
लोग यदि आप पर पत्थर फेंक रहे हों तो उन पत्थरों से विशाल इमारत खड़ी कर दीजिये।

Advertisement

ratan tata on money and power in hindi
सत्ता और धन मेरे दो प्रमुख सिद्धांत नहीं हैं।

ratan tata ke bade prayas par anmol vichar
हमें छोटे छोटे कदम लेना छोड़ कर बड़ा सोचना होगा। ये हमारी कंपनी की तरक्की के लिए सहायक होगा।

Advertisement