PayTM एक ऐसा platform है जहाँ आप smartphone द्वारा पैसों का लेन-देन कर सकते हैं । PayTM का use banking के लिए भी किया जाता है, लेकिन उसके लिए आपको अपना mobile number bank से link करना होगा ।
PayTM एक बहुत ही भरोसमंद app है । जिस कारण यह लोगों में बहुत अधिक लोकप्रिय भी है । इसकी कुछ एनी विशेषताएं नीचे दी जा रही हैं ।
• PayTM से पैसों का लेन-देन करने में किसी प्रकार का कोई risk नहीं है ।
• PayTM को आप अपने bank account से भी link कर सकते हैं । इस प्रकार जब भी कोई व्यक्ति आपको PayTM के द्वारा पैसे देगा तो वह सीधे आपके bank account में ही जायेगा ।
• PayTM use करने वाले PayTM Mall platform का use करके shopping कर सकते हैं ।
• PayTM में जहाँ आप game खेलकर अपना entertainment करते हैं वहीँ game खेलकर आप पैसे भी कमा सकते हैं ।
• PayTM से पैसे कमाने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही cashback और affiliated marketing से पैसे कमा सकते हैं ।
अब आपको PayTM के विषय में जानकारी तो हो गई है पर इससे पैसे कमाने के लिए आपको इसे अपने mobile पर download करना होगा और अपना account बनाना होगा । तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जाये ?
• यदि आपके phone पर PayTM app नहीं है तो पहले आप उसे download कर लें ।
• अब आप इसे open करके login के option पर जाएँ ।
• यहाँ पर आपको दो option दिखाई देंगे तो आपको उनमें से create a न्यू account पर click करना है ।
• अब आपको अपना mobile number enter करने के लिए कहा जायेगा ।
• जैसे ही आप अपना mobile number enter करते हैं उसके बाद आपको OTP verity करना है ।
• OTP verification के बाद आप से कुछ और जरुरी information माँगी जाएँगी । जिन्हें आपको enter करना है ।
• अब आपका PayTM account बन गया है । लेकिन इससे transactions करने के लिए और पैसे कमाने किये आपको KYC पूरी करनी होगी। इसके बाद ही आप PayTM का पूरी तरह से फायदा ले सकते हैं ।
यदि आप भी घर बैठे PayTM से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं । PayTM के द्वारा कई माध्यमों से पैसे कमाए जा सकते हैं । जिनके विषय में जानकारी नीचे दी जा रही है ।
PayTM पैसों के लेन-देन का ऐसा app है जिसमें हर लेन-देन पर आपको cashback जरूर मिलता है । इसकी इसी विशेषता से अधिकतर लोग पैसे कमाते हैं और इसी कारण यह इतना लोकप्रिय भी है । अगर आप अपना mobile recharge, DTH recharge, Gas cylender booking, electricity bill, metro recharge और shopping करने में इस app का use करते हैं तो भी आपको cashback मिलता है । PayTM के द्वारा transaction करने से पहले एक बार इसके cashback offer को जरूर check करें । इसे उसे करके आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं ।
PayTM Money stock ट्रेडिंग application है । इसका use करके हम PayTM से पैसे को दुगना कर सकते हैं । इसमें 50 रूपये invest करके हम 100 से 200 रूपये तक कमा सकते हैं । यह 100% सुरक्षित application है । इसका उसे करने के लिए व्यक्ति को personal documets लगाने होते हैं ।
यदि आप किसी भी प्रकार के सामान का business करते हैं तो आप PayTM के throguh बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं । इसमें आपको अपने सामान को PayTM पर upload करना होगा । इस प्रकार जब लोग आपके product को देखेंगे और उन्हें पसंद आएगा तो वे उसे online भी खरीद पायेंगे ।
जहाँ आप अपने उत्पाद PayTM पर online तरीके से बेचकर पैसे कमा सकते हैं वहीं PayTM के उत्पाद बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं । इसमें आपको PayTM के किसी भी एक product को लेना है और उसका कुछ दाम बढ़ाकर social media के through बेचना है । इस प्रकार आप reselling का काम करके भी PayTM से पैसे कमा सकते हैं ।
आजकल कई app लोगों को affiliated marketing के through पैसे कमाने का मौका दे रहे हैं । अब इस field में PayTM भी पीछे नहीं है । अगर आप भी PayTM के through affiliated marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप PayTM के किसी भी product का अपने Affiliated Account से link बना कर उसे social media पर share का सकते हैं । इस link के through जब भी कोई यह product खरीदेगा तो आपको उसका commission आपके bank account में transfer हो जाएगा ।
PayTM की home screen पर सबसे नीचे Refer & Earn का option है । यदि आप उस link से किसी व्यक्ति को PayTM download करवाते हैं तो आपको एक download पर 100 रूपये मिलते हैं । अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने download करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
PayTM ख़ास अवसरों पर अपने Promo Code launch करता रहता है । अगर users इन Promo Code को use करते हैं तो उन्हें mobile recharge, bill payment या shopping में खास फायदा होता है । Promo Code उसे करने पर आपके PayTM Wallet में cashback मिलता है और इस प्रकार आप PayTM से पैसे कमा सकते हैं ।
PayTM पर users game खेलकर अपना entertainment तो करते ही हैं साथ ही वे पैसे भी कमा सकते हैं । इसके लिए PayTM ने PayTM First Gamr नाम का एक gaming project शुरू किया है । इसमें users को normal से game खेलने होते हैं जिन्हें जीत कर वे पैसे कमा सकते हैं ।
आशा है इस जानकारी के बाद अब आप भी PayTM तो use करेंगे ही साथ ही उससे अच्छी-खासी रकम कमा पाएंगे ।