Advertisement

Samvad Lekhan परीक्षा में कम अंक आने पर पिता पुत्र का संवाद- संवाद लेखन

Pariksha mein kam ank aane par pita putra ke samvad- Samvad Lekhan

पिताजी : परीक्षा फल मिल गया विपिन ?

विपिन : जी पिताजी । बस अभी-अभी वही लेकर आ रहा हूँ ।

Advertisement

पिताजी : तो कैसा रहा तुम्हारा परीक्षा फल ?

विपिन : जी….जी पिताजी, अच्छा नहीं आया ?

Advertisement

पिताजी : जरा दिखाओ तो । अरे ! ये तो बहुत ही कम अंक हैं । बस फेल होते-होते ही बचे हो । इतने कम अंक क्यों आये तुम्हारे ? कुछ तो बोलो ।

विपिन : वो पिताजी प्रश्नपत्र बहुत ही कठिन थे ?

Advertisement

पिताजी : अपनी गलती मानने की बजाय तुम प्रश्नपत्र को कठिन बता रहे हो ।

विपिन : नहीं पिताजी, वो सभी के ऐसे अंक आये हैं ।

पिताजी : ठीक है, तो फिर कल ही जाकर तुम्हारे मास्टर जी से बात करता हूँ कि हर विषय का इतना कठिन प्रश्नपत्र बनाया कि बच्चों के कम नम्बर आये ।

Advertisement

विपिन : नहीं पिताजी ।

पिताजी : क्या नहीं पिताजी । जो ट्यूशन तुमने कही वो हमने लगवा दी । लेकिन, उसके बाद भी यह परीक्षा फल । अपने खर्चे कम करके तुम्हारी हर जरूरत पूरी की जा रही है और तुम उसका यह परिणाम दे रहे हो। तुम्हारे ऊपर तो कोई दबाव भी नहीं है कि तुम फलां विषय ही लोगे या और कुछ । बस यही अपेक्षा है कि जो भी पढ़ो उसे मन लगा कर पढ़ो । लेकिन तुम तो हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर रहे हो ।

विपिन : मुझे माफ़ कर दीजिये पिताजी । मैं बहुत शर्मिंदा हूँ । मैं आप से वादा करता हूँ कि अभी से पढ़ाई मैं जुट जाऊँगा और आपको शिकायत का मौका नहीं दूँगा ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply