Advertisement

मोटरसाईकिल खो जाने पर रपट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र लिखे for Class – 9, 10, 11, 12

Motorcycle kho jane par report karte hue police adhikar ko patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

मोटरसाईकिल खो जाने पर रपट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र लिखे। (Class – 9-10)

सेक्टर 45
मयूर विहार
नई दिल्ली ,

Advertisement

दिनांक – 25.6.22

अधिकारी महोदय ,
मयूर विहार
थाना ,

Advertisement

विषय – मोटर साईकिल के रपट के संबंध में।

महोदय ,

Advertisement

सविनय निवेदन है कि मेरी एक लाल रंग की पल्सर मोटर साईकिल खो गई है। इसका नंबर 3841यूपी है। हुआ यूं कि जब मैं ऑफिस से लौट रह था तो एक जेनरल दुकान में घुसा। थोड़ी देर बाद जब मैं वापस आया तो मेरी मोटर साइकिल गायब थी। मैंने यहाँ वहाँ ढूंढा लेकिन मुझे वह नहीं मिला।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरी मोटर साईकिल प्राप्त करवाने में मेरी मदद करें। आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यववाद
निवेदक
प्रमोद

Advertisement

मोटरसाईकिल खो जाने पर रपट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र लिखे। (Class – 11-12 )

सेक्टर 45
मयूर विहार,
नई दिल्ली

दिनांक – 25.6.22

अधिकारी महोदय ,
मयूर विहार
थाना ,

विषय – मोटर साईकिल के रपट के संबंध में।

महोदय ,

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरी मोटर साईकिल खो गई है।यह लाल रंग की है जो हीरोहांडा कंपनी की है। कुछ दिन पहले जब मैं विद्यालय जा रहा था तो कुछ आवश्यक सामान लेने के लिए मैं स्टेशनरी की दुकान पर रुका। दुकान पर बहुत भीड़ थी और जल्दीबाजी के चक्कर में मैं उसमे चाभी लगाना भूल गया,जब सामान लेकर वापस आया तो मेरी मोटर साईकिल गायब थी।

Advertisement

मोटर साईकिल के खों जाने से मुझे बहुत असुविधा हो रही है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मोटर साईकिल खोजने में मेरी मदद करें। आपकी इस क्रिया के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
मोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

Advertisement

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि मोटरसाईकिल खो जाने पर रपट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र लिखे विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

FAQs

घर में चोरी के लिए प्राथमिकी कैसे लिखें?
इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है । अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
Advertisement

Leave a Reply