प्रश्न: मीठी वाणी बोलने से औरों को सुख और अपने तन को शीतलता कैसे प्राप्त होती है?
उत्तर: जब हम मीठी वाणी में बोलते हैं तो इससे सुनने वाले को अच्छा लगता है और वह हमारी बात अच्छे तरीके से सुनता है। सुनने वाला हमारे बारे में अपनी अच्छी राय बनाता है जिसके कारण हम आत्मसंतोष का अनुभव कर सकते हैं। सही तरीके से बातचीत होने के कारण सुनने वाले और बोलने वाले दोनों को सुख की अनुभूति होती है।
Advertisement
अभ्यास के लिए अन्य प्रश्न :
संत समाज में किस ज्ञान की महत्ता है ?
मीठी वाणी बोलने से औरों को सुख और अपने तन को शीतलता कैसे प्राप्त होती है Class 10
दीपक दिखाई देने से अँधेरा कैसे मिट जाता है ?
अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कवि ने क्या उपाय सुझाया है
साखी शब्द किसका तद्भव रूप है ? a) साक्षी b) साखी c) सखि d) साक्ष्य
साखी शब्द किसका तद्भव रूप है ?
दीपक दिखाई देने पर अँधियारा कैसे मिट जाता है साखी के संदर्भ में बताइए
Advertisement