10 Lines on My Mother in Hindi
मेरी प्यारी माँ पर 10 पंक्तियाँ लिखिए, मेरी प्यारी माँ पर 10 पंक्तियों में निबंध लिखिए, मेरी प्यारी माँ पर 10 lines in hindi, मेरी प्यारी माँ पर 10 लाइन का निबंध, मेरी प्यारी माँ पर 10 lines in hindi, मेरी प्यारी माँ पर 10 lines in hindi CLASS 3, मेरी प्यारी माँ पर 10 lines in hindi CLASS 4, मेरी प्यारी माँ पर 10 lines in hindi CLASS 5, मेरी प्यारी माँ पर 10 lines in hindi CLASS 6, मेरी प्यारी माँ पर 10 lines in hindi CLASS 7, मेरी प्यारी माँ पर 10 lines in hindi CLASS 8
मेरी प्यारी माँ पर 10 पंक्तियां
1. माँ वह होती है जो हमें जन्म देने के साथ जीने की शिक्षा तथा हमारा लालन-पालन करती है।
2. मेरी माँ दुनिया की सबसे प्यारी मां है।
3. माँ अपनी संतान की रक्षा के लिए बड़ी से बड़ी विपत्तियों का सामना करने का साहस रखती है।
4. माँ दुनिया में ऐसा व्यक्तित्व है जो बगैर किसी बदले के अपने बच्चों से प्रेम करती है।
5. संसार में हर जीवनदायिनी वस्तु को माँ की संज्ञा दी गई है।
6. माँ को प्रेम करुणा का प्रतीक माना गया है।
7. माँ दुनिया भर के कष्ट सहकर भी अपनी संतान को अच्छी से अच्छी सुख सुविधाएं देना चाहती है।
8. माँ एक बच्चे की सबसे पहली शिक्षिका होती है।
9. माँ स्वंय गीले स्थान पर सोती है पर अपने बच्चे को सूखे में सुलाती है।
10. ईश्वर हर जगह नहीं रह सकता इसलिए उसने माँ को बनाया।