Advertisement

10 lines on mera parivar in Hindi मेरे परिवार पर 10 पंक्तियां Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

मेरे परिवार पर 10 पंक्तियां

मेरे परिवार पर 10 पंक्तियाँ लिखिए, मेरे परिवार पर 10 पंक्तियों में निबंध लिखिए, मेरे परिवार पर 10 lines in hindi, मेरे परिवार पर 10 लाइन का निबंध, मेरे परिवार पर 10 lines in hindi, मेरे परिवार पर 10 lines in hindi CLASS 3, मेरे परिवार पर 10 lines in hindi CLASS 4, मेरे परिवार पर 10 lines in hindi CLASS 5, मेरे परिवार पर 10 lines in hindi CLASS 6, मेरे परिवार पर 10 lines in hindi CLASS 7, मेरे परिवार पर 10 lines in hindi CLASS 8, 10 lines on mera parivar in Hindi

मेरे परिवार पर 10 पंक्तियां निबंध

1. मेरा परिवार एक संयुक्त परिवार है जिसमें12 सदस्य रहते हैं।

Advertisement

2. दादा जी और दादी जी परिवार के सबसे बड़े सदस्य हैं तथा दादा जी घर के मुखिया हैं।

3. परिवार के सभी लोग आपस में प्रेम से रहते हैं तथा एक दूसरे का आदर करते हैं।

Advertisement

4. मेरे परिवार में 4 बच्चे हैं, दो मेरे चाचा जी के और दो हम बहन भाई हैं।

5. मैं परिवार में सबसे छोटा हूं इसीलिए सब का लाडला और सबसे अधिक प्यारा हूं।

Advertisement

6. मेरे घर में पिताजी और चाचा जी मिलकर अपना व्यवसाय संभालते हैं।

7. घरेलू कार्य मेरी माता जी और मेरी चाचा जी के द्वारा किया जाता है, कुछ विशेष अवसर पर दादी जी भी कार्यों में हिस्सा लेती हैं।

8. मेरे घर में शांतिपूर्ण और खुशहाल वातावरण रहता है।

Advertisement

9. मेरे घर पर त्यौहारों में बड़ा ही जश्न का माहोल होता है।

10. मेरे घर में दादा जी और दादी जी हम चारों बच्चों को बैठाकर रात में कहानियां सुनाते हैं।

Advertisement