Advertisement

कक्षा अध्यापिका से क्षमा याचना मांगते हुए आवेदन पत्र for class 6,7,8,9,10,11,12

Kaksha adhyapika se kshama yachna mangte hue patra  विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

कक्षा अध्यापिका से क्षमा याचना मांगते हुए आवेदन पत्र। (11 -12)

परीक्षा भवन
अ,ब,स
दिनांक: 23-3-2021

Advertisement

कक्षा अध्यापिका,
कृष्णा पब्लिक स्कूल,
अलीगढ़

विषय – क्षमा याचना मांगते हुए प्रार्थना पत्र।

Advertisement

महोदया,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे कल की बदसलूकी के लिए क्षमा चाहता हूं। कल भावावेष में आकर मैंने आपके साथ दुर्व्यवहार किया, इसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं। मैं आपको वचन देता हूं कि भविष्य में कभी ऐसा नहीं होगा।

Advertisement

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इसे मेरी पहली और आखरी गलती मान कर मुझे क्षमा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
क,ख,ग
कक्षा- ग्यारहवीं

क्षमा याचना मांगते हुए कक्षा अध्यापिका को पत्र। (9-10)

सोमना रोड़
खैर,
अलीगढ़
दिनांक: 23-2-2021

Advertisement

कक्षा अध्यापिका,
गुरुकुल पब्लिक स्कूल
खैर,
अलीगढ़

विषय – क्षमा याचना मांगते हुए कक्षा अध्यापिका को पत्र।

महोदया,

अत्यंत खेद सहित मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल आपने जो गृह कार्य दिया था उसे मैं नहीं कर पाया। मैं जानता हूं कि यह मेरे आगामी परीक्षा के लिए अति आवश्यक है इसलिए मैं बहुत शर्मिन्दा हूं।मैं आपसे वादा करता हूं कि यह अधूरा गृह कार्य मैं कल अवश्य करके लाऊंगा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस कृत्य के लिए मुझे क्षमा कर दें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
पवन
कक्षा- दसवीं

Advertisement

क्षमा याचना मांगते हुए कक्षा अध्यापिका को पत्र। (6, 7, 8)

रामघाट रोड,
अलीगढ़
दिनांक : 23-3-2021

कक्षा अध्यापिका,
मदर्स प्राइड स्कूल
राम घाट रोड,
अलीगढ़

विषय – क्षमा याचना मांगते हुए पत्र।

Advertisement

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं कल के अपने अशोभनीय व्यवहार के लिए आपसे क्षमा मांगना चाहता हूं। कल पांचवें पीरियड में मेरे एक सहपाठी से नोक झोंक हो गई थी। क्रोध में मेरे मुंह से कुछ अपशब्द भी निकल गया जिससे कक्षा की मर्यादा भंग हो गई।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कल के मेरे इस व्यवहार के लिए मुझे क्षमा कर दें। इसके लिए मंं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
मदन
कक्षा- आठवीं

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि क्षमा याचना मांगते हुए कक्षा अध्यापिका को पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – कक्षा में अनजाने हो गए अभद्र व्यवहार के लिए कक्षा अध्यापक से क्षमा याचना करते हुए पत्र लिखिए, अपनी भूल की क्षमा याचना करते हुए पिता को पत्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय देर से पहुंचने का कारण बताते हुए क्षमा-याचना- पत्र लिखिए।, कक्षा में मॉनिटर बदलने का अनुरोध करते हुए कक्षा अध्यापिका को पत्र लिखिए, कक्षा अध्यापक को प्रार्थना पत्र, खिड़की का शीशा टूट जाने पर क्षमा मांगते हुए प्रार्थना पत्र, माफी पत्र लेखन.

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply