Advertisement

GST की नई दरें हो गई तय, जानिए 1205 सामानों की रेट लिस्ट

GST लागू होने से देश में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ बिजली और लोह इस्पात भी सस्ते हो जायेंगे| जम्मू-कश्मीर में चल रही जीएसटी परिषद् की बैठक ने कुछ सामानो पर तो मौजूदा रेट से भी कम दरें लागू की है| इसका फैसला वित्त मंत्री की अध्यक्षता में चल रही बैठक में लिया गया| दो दिन की बैठक के पहले दिन लगभग 1205 सामान की दरों पर सभी सदस्यों की राय बन चुकी है|

GST की नई दरें हो गई तय, जानिए 1205 सामने की रेट लिस्ट

Advertisement

आज GST की नई दरें बाकी सामानों पर होगी तय

जीएसटी की नई दरों में कुल 1211 सामान की लिस्ट थी| जिनमे से 1205 सामान की दरें तो तय हो गई है| केवल 6 चीजों की दरें तय होना बाकि है| शुक्रवार की बैठक में इन छः चीजों पर सहमति बन जाती है, तो जीएसटी लागू होने में कोई परेशानी नहीं आएगी| इनमे सोना, जूता-चप्पल, ब्रांडेड सामान और बीड़ी-सिगरेट शामिल है| यदि किसी कारण से इनपर आज सम्मति नहीं भी बनती है तो परिषद् की एक और बैठक हो सकती है|

जीएसटी में जरुरी सामान होंगे सस्ते

केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अढिया के मुताबिक जरुरी सामान पर जीएसटी शून्य लगेगा| जैसे दूध-दही, गुड़ जीएसटी से बाहर रहेंगे| साथ ही अनाजों पर शून्य जीएसटी दर लागू होंगी| अभी कुछ राज्यों में अनाज पर 5% वैट लगता है| जिसे जीएसटी लागू होने के बाद समाप्त कर दिया जायेगा| चाय-कॉफी पर अभी चार से छः प्रतिशत वैट लग रहा है जो कि 5% हो जायेगा| वही तेल, साबुन, पेस्ट पर जीएसटी की 18 प्रतिशत दर लगेंगी जो अभी 25 प्रतिशत है| कोयले पर सरकार केवल 5% की दर लगाएगी जबकि अभी कोयले पर 11.69 प्रतिशत की दर से वैट वसूला जा रहा है| सरकार के इस कदम से बिजली और लोह इस्पात सस्ते होने के आसार है क्यूंकि लोह इस्पात और बिजली में कोयले की अधिकतर खपत है|

Advertisement

GST की नई दरें हो गई तय, जानिए 1205 सामने की रेट लिस्ट

28 फीसदी की दर में है केवल 19 प्रतिशत चीजे

जीएसटी की नई दरों में 7 फीसदी चीजे एक्जंप्ट सूची में रहेंगी, जबकि 14 फीसदी सामानो पर 5 प्रतिशत कर लगेगा| 17 फीसदी सामानो पर 12%, जबकि 43 फीसदी सामान 18 प्रतिशत कर की सूची में होंगे| जीएसटी की सबसे अधिक दर यानि 28 प्रतिशत केवल 19 फीसदी चीजों पर लगेंगी| इनमे कारे, एयरटेड ड्रिंक (शीतल पेय) आदि शामिल होंगी| जीवन रक्षक दवाओं को 5 प्रतिशत की स्लेब में रखा गया है|

Advertisement

जिन पर नहीं लगेगा टैक्स

  • ताज़ा दूध
  • अनाज
  • जानवरों का चारा
  • कंडोम
  • गर्भनिरोधक दवाएं
  • किताबें
  • जलावन की लकड़ी
  • चूड़ियां (ग़ैर कीमती)
  • ताज़ा फल
  • नमक
  • चावल, पापड़, रोटी

इन पर लगेगा 5 फ़ीसदी टैक्स

  • चाय, कॉफ़ी
  • खाने का तेल
  • केरोसीन
  • घरेलू उपभोग के लिए एलपीजी
  • ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट
  • ज्योमेट्री बॉक्स
  • ब्रांडेड अनाज
  • सोयाबीन, सूरजमुखी के बीज
  • ब्रांडेड पनीर
  • कोयला (400 रुपये प्रति टन लेवी के साथ)
  • कृत्रिम किडनी
  • हैंड पंप
  • लोहा, स्टील, लोहे की मिश्रधातुएं
  • तांबे के बर्तन
  • झाड़ू

इन पर लगेगा 12 फ़ीसदी टैक्स

  • ड्राई फ्रूट्स
  • घी, मक्खन
  • बायो गैस
  • मोमबत्ती
  • एनेस्थेटिक्स
  • अगरबत्ती
  • नमकीन
  • मांस-मछली
  • दूध से बने ड्रिंक्स
  • फ़्रोज़ेन मीट
  • कैलेंडर्स
  • एलपीजी स्टोव
  • दंत मंजन पाउडर
  • चश्मे के लेंस
  • बच्चों की ड्रॉइंग बुक
  • नट, बोल्ट, पेंच
  • ट्रैक्टर
  • साइकल
  • एलईडी लाइट
  • खेल का सामान
  • आर्ट वर्क

इन पर लगेगा 18 फ़ीसदी टैक्स

  • रिफाइंड शुगर
  • कंडेंस्ड मिल्क
  • सॉस, सूप, आइसक्रीम, इंस्टैंट फूड मिक्सेस
  • मिनरल वॉटर
  • पेट्रोलियम जेली, पेट्रोलियम कोक
  • टॉयलेट पेपर
  • प्रिजर्व्ड सब्ज़ियां
  • बालों का तेल
  • साबुन
  • हेलमेट
  • नोटबुक
  • जैम, जेली

इन पर लगेगा 28 फ़ीसदी टैक्स

  • मोटर कार
  • मोटर साइकल
  • शेविंग क्रीम
  • आफ़्टर शेव
  • मेकअप का सामान
  • वॉल पुट्टी
  • दीवार के पेंट
  • चॉकलेट, कोकोआ बटर, फैट्स, ऑयल
  • पान मसाला
  • फ़्रिज़
  • परफ़्यूम, डियोड्रेंट
  • टूथपेस्ट
  • लिक्विड सोप
  • प्लास्टिक प्रोडक्ट
  • रबर टायर
  • चमड़े के बैग
  • मार्बल, ग्रेनाइट, प्लास्टर, माइका
  • टेम्पर्ड ग्लास
  • रेज़र
  • डिश वॉशिंग मशीन
  • मैनिक्योर, पैडिक्योर सेट
  • पियानो
  • रिवॉल्वर
Advertisement