Advertisement

कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर निगम के अधिकारी को नियमित रूप से कीटनाशकों के छिड़काव के लिए पत्र लिखिए ।

Corona mahamari se bachav hetu nagar nigam ke adhikari ko niyamit roop se keetnashkon ke chhidkav ke liye patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर निगम के अधिकारी को नियमित रूप से कीटनाशकों के छिड़काव के लिए पत्र लिखिए ।

1/73
सुरेन्द्र नगर ,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक – 22.6.22

अधिकारी ,
नगर निगम
अलीगढ़

Advertisement

विषय – कीटनाशकों के छिड़काव हेतु ।

महोदय ,

Advertisement

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि कोरोना महामारी से बचने के लिए घर और उसके आस पास साफ सफाई का होना आवश्यक है। कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैलने वाला जीवाणु है और अगर हम इसके चपेट में आ गए तो इससे बचना मुश्किल है। वैसे तो कोरोना महामारी छूने से ज्यादा संक्रामक हो जाता है लेकिन हमारे आस पास सफाई का होना भी अत्यंत आवश्यक है। इसका कारण यह है कि महामारी के समय किसी दूसरी बीमारी का फैलना बहुत खतरनाक हो जाता है। इसलिए आस पास सफाई रखना आम नागरिकों के साथ साथ नगरनिगमके अधिकारियों की भी है।

इसलिए मैं आपसे करबद्ध निवेदन करना चाहता हूँ कि आप इस क्षेत्र की सफाई की व्यवस्था करें । कोरोना के साथ कोई अन्य बीमारी न पनपें इसके लिए इस इलाके में नियमित रूप से कीटनाशकों का छिड़काव किया जाय।
कीटनाशकों के छिड़काव के साथ साथ नियमित रूप से यहाँ की साफ सफाई होती रहे।
आशा है आप मेरे निवेदन को अवश्य समझेंगे और इस क्षेत्र की सफाई की पूर्णतः व्यवस्था करेंगे।
आपके इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा ।

सधन्यवाद
प्रार्थी
मोहन देव

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर निगम के अधिकारी को नियमित रूप से कीटनाशकों के छिड़काव के लिए पत्र  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply