Advertisement

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter wise CBSE

CBSE Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे

यहाँ पर हम कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए हिंदी  पुस्तक के विभिन्न पाठों में आये हुए मुहावरों का अर्थ और वाक्य प्रयोग स्पष्ट कर रहे हैं ताकि छात्र परीक्षा में पूछे जाने पर इन मुहावरों के प्रश्न में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकें।

मुहावरे ऐसे गद्यांशों को कहते हैं जिनका प्रयोग करने भाषा में गति, रूचि और सुदृढ़ता आती है। भाषा में मुहावरों के प्रयोग से अद्भुत चित्रात्मकता आती है। मुहावरों से भाषा में लक्षण और व्यंजना के गुण आते हैं। मूलतः मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है बात करना या जवाब देना। हिंदी में मुहावरा शब्द का कोई पर्यायवाची शब्द नहीं है।

Advertisement

Class 8 मुहावरे Chapter Wise

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter – लाख की चूड़ियां

चाव होना- ( लालसा ) – मुझे अपने नाना के घर जाने का बहुत चाव है।

मन मोहना- ( अच्छा लगना ) – कश्मीर की सुंदरता सबका मन मोह लेती है।

Advertisement

कसर निकालना- ( कमी पूरी करना ) – महीने के अंत में उसने अपनी सारी कसर पूरी कर ली।

लोहा मनवाना- ( मुश्किल कार्य करना ) – उसे मनाने में लोहे लग गये थे।

Advertisement

बात नहीं पूछना- ( महत्व नहीं देना ) – अब मेरी चूड़ियों को कोई नहीं पूछता।

शरीर का ढलना- ( बुढापा आना ) – अब उसका शरीर ढल चुका था।

हाथ कट जाना- ( लाचार होना ) – मशीनों ने हमारे हाथ काट दिए।

Advertisement

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter – बस की यात्रा

कूच करना ( प्रस्थान करना ) – शत्रुओं का संहार कर सेना वहाँ से कूच कर गई।

बाँहे पसारना ( व्याकुलता से इंतजार करना ) –  वह बाँहे पसारे सबका इटजार करता रहा ।

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter – कामचोर

तूल देना ( जोर देना ) – तुम इस मुद्दे को इतना तूल क्यों दे रहे हो।

सिर पीटना ( दुख करना ) –  अपने घर को  लूटा हुआ देख वह अपना सर पीट कर रह गया।

टूट पड़ना ( हमला करना ) – सब एक साथ पानी भरने के लिए नल पर टूट पड़े ।

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter – जहां पहिया है

फब्तियाँ कसना ( ताना मारना ) –  सास दिन भर बैठी – बैठी उसपर फब्तियाँ कसती रहती।

Advertisement

धूम मचना ( लोकप्रिय होना ) – आज कल स्मार्ट फोन की धूम मची हुई है।

हक्का – बक्का कर देना ( चकित कर देना ) –  क्लास में प्रथम आकर रोसी ने सबको हक्का बक्का कर दिया ।

बल देना ( जोर देना ) –  केवल आर्थिक मामलों पर ही बल देना ठीक नहीं है।

Advertisement

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter – अकबरी लोटा

आँख सेकना ( देखने के लिए ) –  आज कल तो शुद्ध दूध तो आँख सेंकने तक नहीं मिलते ।

जी बैठना ( अत्यधिक दुख होना ) –  यह  सुनकर उसका जी बैठ गया।

साख होना ( प्रभाव शाली होना) –  शहर में उसकी बहुत साख थी

चारों खाने चित होना ( हरा देना) –  पहलवान ने एक ही  बार  में चारों खाने  चित कर दिया ।

दुम दबाकर निकल जाना ( डर जाना ) – चोर दुम दबाकर भाग निकला ।

हेकड़ी दिखाना ( जोर दिखाना )  –   जाओ ज्यादा हेकड़ी मत दिखाओ ।

हाथ धोना ( गंवा देना ) – बेटे पर इतनी सख्ती मत करो कि उससे हाथ धो बैठो

उधेड़ – बुन में पड़ना ( असमंजस की स्थिति ) –  क्या करना है क्या नहीं इसी उधेड़ बुन पड़ा मैं वहाँ से निकल ही नहीं सका ।

गुस्सा पीना ( क्रोध शांत करना ) – परिस्थितियों को देखकर उसने अपना गुस्सा पी लिया ।

आँखों से ओझल होना ( दूर जाना )- देखते देखते वह आँखों से ओझल हो गया ।

काटो तो खून नहीं अत्यंत भयभीत हो जाना – सड़क पर शेर को को देखकर उसे काटो तो खून नहीं।

दो और दो जोड़ना एकत्रित करना –  दो और दो को जोड़कर उसने अपना घर बनाया ।

मारा – मारा फिरना  निरुद्देश्य घूमना – बाजार में वह मारा – मारा फिर रहना ।

दिलों जान से न्योछावर करना अत्यधिक प्रेम करना – मैं दिलोंजान से तुम पर न्योछावर हूँ ।

अन्तर्धान होना – गायब हो जाना – एक झलक दिखाकर वह अचानक से अन्तर्धान हो गया।

चैन की नींद सोना – आराम से सोना – मेहनत करके दो रोटी खाकर चैन की नींद सोना ही उसका उद्देशय होगा ।

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter – पानी की कहानी

सांसत भोगना – कष्ट भोगना वह तीन दिन तक सांसत में रहा।

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter – बाज और साँप

लेना एक न देना दो ( कोई मतलब नहीं होना ) –  वह अपनी कोठरी में पड़ा रहता है क्योंकि उसे किसी से लेना एक न देना दो है।

भांप लेना ( जान लेना ) – तुम्हारे हाव भाव से मैंने तुम्हारी मन की बात भांप ली।

अंतिम सांस लेना ( मृत्यु के करीब होना ) – वह अब अपनी अंतिम साँसे ले रहा है।

चीख फूट पड़ना ( जोर से चिल्लाना ) – उसे देखकर उसके मुहँ से चीख फूट पड़ी।

आशा जगना ( उम्मीद होना ) –  महेश की बात सुनकर उसके मन में एक आशा जागी।

सिर धुनना ( बहुत अधिक शोक करना ) – माँ ने बेटी का यह हाल देखा तो उसने अपना सर धुन लिया।

कसर बाकी न रहना ( अपनी ओर से कमी न रखना ) –  मैंने तुम्हारे स्वागत में कोई कसर बाकी न रखी ।

प्राण हथेली पर रखना ( जान की परवाह नहीं करना ) –  अपने प्राण हथेली पर रख कर उसने उसकी जान बचाई।

Class 8 Hindi Muhavare मुहावरे Chapter – टोपी

टाट उलटना ( दिवाला निकलना ) –  इस काम को करने में बड़ों बड़ों का दिवाला निकल जाता है।

टोपी उछलना ( बदनामी होना )-  समाज के नियम कायदों को निभाना पड़ता है नहीं तो टोपी उछलने में देर नहीं लगती।

धुन का पक्का होना ( मजबूत इरादा करना ) –  वह अपने धुन का बहुत पक्का है।

भर आँख देखना ( अच्छी तरह देखना ) – अंतिम बार  उसने भर आँख देखा ।

अक्ल चकराना ( समझ नहीं आना ) – अचनक उसे देख कर राजा का सर चकरा गया ।

राग अलापना ( अपनी बात को बार बार कहना ) – उसने किसी की बात सुनी कहां वह तो बस अपनी ही राग आलाप रहा था।

हेठी महसूस करना ( अपमान समझना ) – रमेश का अभिवादन न पाकर सुरेश ने अपनी हेठी समझी।

Advertisement

Leave a Reply