मुहावरे Class 7 Vasant Chapter wise CBSE
यहाँ पर हम कक्षा 7 के विद्यार्थियों के लिए हिंदी पुस्तक वसंत के विभिन्न पाठों में आये हुए मुहावरों (Muhavare Class 7 Vasant) का अर्थ और वाक्य प्रयोग स्पष्ट कर रहे हैं ताकि छात्र परीक्षा में पूछे जाने पर इन मुहावरों के प्रश्न में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकें।
Muhavare Class 7 Chapter – हम पंछी उन्मुक्त गगन
नीले नभ की सीमा तक पँहुचना – ( बहुत ऊंचाई पर उड़ना ) – पंछी आसमान की अंतिम सीमा तक पँहुचने की जिद रखते है।
साँसों की डोरी तनना – ( अंतिम समय ) – पंछियों को क्षितिज तक जाते -जाते साँसों की डोरी तन जाती है।
Muhavare Class 7 Chapter – दादी माँ
अनमना – सा होना – ( उदास होना ) – विधवा बेटी को देखते ही मेरा मन अनमना – सा हो जाता है।
हुड़क लगना – ( कमी महसूस करना ) – नदी में नहाने के लिए मेरा मन हुड़क रहा था।
पैरों पर नाक रगड़ना – ( विनती करना ) – साहब के पैरों पर नाक रगड़ कर मैंने तुम्हारी नौकरी लगवाई थी।
धोखे की टट्टी – ( सारहीन वस्तु ) – साधु सन्यासियों के लिए संसार धोखे की टट्टी है।
कुकुरमुत्ते की तरह बढ़ना – ( वृद्धि होना ) – इन दिनों शहर में कोचिंग सेंटर कुकरमुत्ते की तरह बढ़ रहें है।
मुहँ में राम बगल में छुरी – ( बोली और कार्य में अंतर होना ) – उसकी बातों पर विश्वास न करना वह तो मुँह में राम बगल में छुरी जैसा है।
Muhavare Class 7 Chapter – कठपुतली
मन के छंद छूए ( अपनी इच्छा से कुछ करना ) –
Muhavare Class 7 Chapter – मिठाई वाला
एहसान का बोझा डालना – ( एहसान जताना ) – आखिर तुमने एहसान का बोझा मेरे ऊपर ही लाद दिया।
अठखेलियाँ करना – ( मस्ती करना ) – उनकी अठखेलियों के मारे घर गूंज उठा।
Muhavare Class 7 Chapter – रक्त और हमारा शरीर
धावा बोलना ( आक्रमण करना ) – शत्रुओं ने देश पर धावा बोल दिया है।
Muhavare Class 7 Chapter – चिड़िया की बच्ची
जी भरकर भी खाली सा रहना – ( अकेला अनुभव करना ) – आजकल मेरा जी भरकर भी खाली सा रहता है।
बाट जोहना – ( इंतजार करना ) – माँ मेरा बाट जोह रही होगी।
चैन न आना – ( आराम नहीं मिलना ) – मुझे एक घड़ी को भी चैन नहीं मिलता।
चौकन्ना होना – ( सजग होना ) – चौकन्नी होकर वह चारों देख रही थी।
Muhavare Class 7 Chapter – कंचा
नो दो ग्यारह होना – ( भाग जाना ) – चोर पुलिश को देखते ही भाग गया।
दांतों तले उंगली दबाना – ( आश्चर्य करना ) – उसके कारनामे देखकर सब लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
धीरज जवाब देना – ( धैर्य खोना ) – घंटों इंतजार करने के बाद मेरा धीरज भी जवाब देने लगा।
राह देखना – ( इंतजार करना ) – माँ उसकी राह देखती होगी।
Muhavare Class 7 Chapter – एक तिनका
ऐंठा हुआ – ( अकड़ना ) – सबको अनसुना करके वह ऐंठा हुआ चला जा रहा था।
दबे पाँव भागना – ( चुपचाप चले जाना ) – पिताजी को गुस्से में देख कर वह वहाँ से दबे पाँव भागा।
Muhavare Class 7 Chapter – कहां पान की बदलती तस्वीर
कमरतोड़ मंहगाई – ( महंगाई का बढ़ना ) – कमरतोड़ महंगाई से सबका जीवन मुश्किल हो गया है।
Muhavare Class 7 Chapter – वीर कुँवर सिंह
कूच करना – ( प्रस्थान करना ) – सन अब दिल्ली की ओर कूच करने वाली है।
लोहा लेना – ( साहस पूर्वक मुकाबला करना ) – लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजों से बढ़–चढ़ कर लोहा लिया।
Muhavare Class 7 Chapter – संघर्ष के कारण मैं तुनकमिजाज हो गया : धनराज
दबदबा होना – ( प्रभाव शाली होना ) – शहर में उनका बहुत दबदबा था।
फिसड्डी होना – ( पीछे रहना ) – पढ़ने लिखने में वह फिसड्डी ही रहा।