Advertisement

कार से पैसे कैसे कमाएं? Car se paise kaise kamayen?

कार से पैसे कैसे कमायें ?

अपनी कार से पैसे कैसे कमाए?

यदि आपके पास कार है जो कि आप चलाना भी जानते हैं और वह कार खाली भी खड़ी है तो आप उस कार से पैसे कमा सकते हैं । कार से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे आप खाली हैं तो खुद कार चला सकते हैं या driver रख कर भी कमा सकते हैं । आप चाहें तो अपनी कार किराये पर दे सकते हैं या किसी online pasenger transportation platform से जुड़कर भी कमा सकते हैं। तो चलिए आज इसी विषय में details के साथ जाना जाये ।

कार से पैसे कमाने के लिए आपके पास कार तो है लेकिन इसके साथ कुछ और जरूरी documents की जरुरत होती है तो चलिए अब उनके बारे में भी जान लिया जाये । इस काम के लिए जो जरूरी documents चाहियें उनकी list नीचे दी जा रही है।

Advertisement

1. पहचान पत्र
2. Police Verification Certificate
3. PAN Card
4. आधार कार्ड
5. Driving Liscence
6. Vehicle Insurance
7. Vehicle Permit
8. Registration Certificate
9. व्यक्ति का फोटो
10. Bank Statement
11. Smart Phone
12. Internet Connection

ऊपर जो documents की list दी गई है ये बहुत जरूरी हैं । यदि इनमें से कोई document आपके पास नहीं है तो आप सबसे पहले उसे तैयार करवा लीजिये । अब चलिए बात की जाए कि आप किन-किन तरीकों से अपनी कार से पैसे कमा सकते हैं ।

Advertisement

1# Cab कम्पनियो के लिए कार चलाकर पैसे कमाए – किसी भी Cab Company का registration form लेकर आपको उसे भरना होगा । Cab Company में registration कराकर आपको जरूरी documents जमा करने होंगे । उसके बाद आपकी कार चेक की जाएगी कि वह उनके मानकों पर खरी उतरती है या नहीं फिर उसके बाद आप उस Cab Company के लिए अपनी कार चला सकते हैं । आप चाहें तो monthly basis पर अपनी कार उन्हें दे भी सकते हैं ।

2# ट्रेवल एजेंसी से कॉन्टैक्ट करके कार से पैसे कमाए – यदि आप किसी ऐसी जगह रहते हैं जहाँ बहुत से tourist आते हैं तो आप Travel Agency में registration करा कर उन्हें कार दे सकते हैं या खुद भी कार चला सकते हैं और tourists को शहर घुमा सकते हैं ।

Advertisement

3# ऑफिस या फिर कॉल सेंटर के लिए कार चलाकर पैसे कमायें – यदि आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो वहाँ कई बड़े office और call center भी होंगे । आप ऐसी जगहों पर बात करके चाहे तो अपनी कार किराये पर दे सकते हैं या खुद ही वहां काम करने वालों को ले जाने और छोड़ने का काम कर सकते हैं । इसमें बाकी के समय आपकी कार खाली रहेगी । ऐसे में आप किसी दूसरी जगह अपनी कार से पैसे कमा सकते हैं ।

4# अपनी कार को रेंट पर देकर पैसे कमाए – आप चाहें तो अपनी कार को किसी स्कूल, कॉलेज या कोचिंग सेंटर से संपर्क करके उन्हें रेंट पर दे सकते हैं । उन्हें एक निश्चित समय के लिए ही कार चाहिए होगी बाकी शाम को आपकी कार यदि free है तो आप उसे चला कर या शाम को कहीं और देकर पैसे कमा सकते हैं ।

उबर, ओला से जुड़कर कार से पैसे कैसे कमायें ?

ये online passenger transportation platforms हैं । इन companies से contact करके आप अपनी कार भी इसमें add करा सकते हैं । जैसे ही आपकी कार इनमें add होती है तो आपकी location पर पर यदि कोई उबर या ओला में टैक्सी book करता है तो आपके पास कंपनी की और से आपके mobile पर सूचना आ जाती है । Customer को उसकी location पर छोड़ने के बाद payment का कुछ हिस्सा company रखती है और बाकी का आपके bank account में transfer हो जाता है ।

Advertisement

उबर, ओला ड्राइवर एक दिन में कितना पैसा कमा सकता है?

उबर, ओला driver एक दिन में 1000 से 1500 रूपये तक कमा लेते हैं । ओला drivers को 12 rides complete करने पर 2000 bonus मिलता है और आप जितनी ज्यादा rides करेंगे उस हिसाब से आपका bonus भी बढ़ता जायेगा । इसके अलावा आपकी service को देख कर भी लोग driver को tip भी दे देते हैं जिससे उनकी extra income हो जाती है ।

Advertisement

Leave a Reply