Advertisement

अपने माताजी / पिताजी से मिले उपहार की उपयोगिता बताते हुए धन्यवाद पत्र लिखिए

Apne mata ji/pita ji se mile uphar ki upyogita btate hue dhanywad patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

अपने माताजी / पिताजी से मिले उपहार की उपयोगिता बताते हुए धन्यवाद पत्र लिखिए।

नेहरू छात्रावास,
संगम विहार,
इलाहाबाद

Advertisement

पूज्य पिताजी,

आपका पत्र मिला। पत्र पढ़कर मन अति प्रसन्न हुआ। मैं भी यहाँ सकुशल और स्वस्थ हूँ। इस पत्र को लिखने का उद्देश्य यह है कि मैं आपको और माताजी को जन्मदिन पर दिए गए उपहार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। इस बार का जन्मदिन का उपहार मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि यह उपहार मेरे समय के सदुपयोग के लिए बहुत जरूरी था।

Advertisement

यह उपहार पाकर मैं बहुत खुश हुआ। मैंने आपको बताया था कि मुझे गिटार सीखने का बहुत शौक है परंतु समय अभाव के कारण मैं इस शौक को पूरा नहीं कर सका। आपको यह बात अच्छी तरह याद रही और अपने परीक्षा समाप्ति के बाद ही यह उपहार मुझे दे दिया। इस सुंदर और उपयोगी उपहार के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।

मैं आपको बताना चाहूँगा कि मेरे कॉलेज में समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किए जाते है और मेरा बहुत मन करता था कि मैं कोई कार्यक्रम प्रस्तुत करूँ लेकिन गिटार के अभाव में मैं इससे वंचित रह जाता था, अब इस गिटार के आ जाने से मैं अपना सपना पूरा कर सकूँगा।साथ ही जब छात्रावास में मुझे अकेलापन महसूस होगा आपके द्वारा सिखाया गाना बजा कर आपके पास होने की अनुभूति करूंगा। आप अपना और माताजी का ध्यान रखिएगा। माताजी को मेरा एक बार फिर से धन्यवाद कहिएगा।

Advertisement

सादर प्रणाम के साथ मैं यह पत्र समाप्त करता हु।
एक बार पुनः हार्दिक धन्यवाद

आपका पुत्र
विनोद

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

Advertisement

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि अपने माताजी / पिताजी से मिले उपहार की उपयोगिता बताते हुए धन्यवाद पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply