Advertisement

आप परीक्षा समाप्त होने के बाद एक मित्र के घर जाना चाहते हैं। इसके लिए अनुमति माँगने के लिए अपने पिता को एक पत्र लिखिए

Aap pariksha samapt hone ke baad ek mitra ke ghar jana chahte hain. Iskeliye anumati mangne ke liye apne pita ko ek patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

आप परीक्षा समाप्त होने के बाद एक मित्र के घर जाना चाहते हैं। इसके लिए अनुमति माँगने के लिए अपने पिता को एक पत्र लिखिए।

दून हॉस्टल,
गली नंबर85,
नैनीताल

Advertisement

दिनांक– 4/8/22

परम पूज्य पिताजी
सादर चरण स्पर्श,

Advertisement

आपका पत्र मिला और सबकी कुशलता का समाचार प्राप्त कर मन अत्यंत खुश हुआ। मैं यहाँ सकुशल और स्वस्थ हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि मेरी वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो गई है और मेरा परीक्षा परिणाम इस बार पिछली साल से बेहतर रहा है। मैं कोशिश करूंगा कि उत्तरोतर मेरा परिणाम अच्छा होता रहे।

पिताजी जैसा कि आपको पता ही है कि परीक्षा समाप्ति के बाद सभी छात्र अपने मूल निवास स्थान की ओर लौटना चाहते है। मेरा एक मित्र है जो प्रयाग राज में रहता है और वह इस बार मुझे अपने साथ ले जाना चाहता है।

Advertisement

प्रयागराज एक प्रसिद्ध तीर्थस्थली है और संगम यहाँ का प्रमुख पर्यटक स्थल।नदी और तालाब हमेशा से मुझे आकर्षित करते आयें है, इसलिए जब उसने मुझे आमंत्रण दिया तो मैंने उससे यह कहा कि पिताजी की अनुमति मिलती है तो मैं अवश्य तुम्हारे साथ आऊँगा। अब आपकी अनुमति होंगी तो मैं उसे स्वीकृति दे दूँगा।हम दोनों मित्र वर्षों बाद एक साथ किसी पर्यटक स्थल की सैर करेंगे।चाचाजी हम दोनों को लेने खुद आएंगे।

प्रयाग राज का भ्रमण करके और कुछ दिन अपने मित्र के साथ बिता के मैं घर आऊँगा। जितनी बेसब्री आपको मुझसे मिलने की है उससे ज्यादा मुझे आपसे मिलने की है।

आशा करता हूँ कि आप मुझे अवश्य अनुमति देंगे। माताजी को मेरा प्रणाम कहिएगा।
आपकी अनुमति की प्रतीक्षा में

Advertisement

आपका स्नेही पुत्र
रवि

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि आप परीक्षा समाप्त होने के बाद एक मित्र के घर जाना चाहते हैं। इसके लिए अनुमति माँगने के लिए अपने पिता को एक पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply