Advertisement

आप अपने कार्यालय में प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

Aap apne karyalay mein proof reader ke pad par karyat hain, wahan se anubhav praman patra lene ke liye aavedan patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

आप अपने कार्यालय में प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।

सेक्टर 85,
नाथ कॉम्प्लेक्स,
नागपुर

Advertisement

दिनांक– 5..8.22

संपादक,
अमर उजाला,
नागपुर

Advertisement

विषय– अनुभव प्रमाण पत्र हेतु।

महोदय,

Advertisement

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि मैं आपके समाचार कार्यालय में प्रूफ रीडर के पद पर 10 सालों से कार्यरत हूँ। दस साल के मेरे कार्यकाल में किसी ने मेरे कार्य के प्रति उँगली नहीं उठाई है। मेरा कार्य सदैव संतोषजनक रहा है और मैंने किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया है।

महोदय, अत्यंत प्रसन्नता के साथ मैं यह बताना चाहता हूँ कि मुझे मेरे कार्य क्षेत्र में और बेहतर अवसर प्राप्त हो रहा है। मेरी योग्यताओं और अनुभव के आधार पर मेरा चयन साहित्य अकादमी में इसी पद के लिए हुआ है। मुझे इस संस्था में अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ साथ अनुभव प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना है। मुझे अपने वर्तमान कार्यालय का अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

मैं आपकोसूचित करना चाहता हूँ कि समस्त कागजात मैंने तैयार कर लिया है। यहाँ का अनुभव प्रमाण पत्र मुझे प्राप्त नहीं हो सका है। जबतक मुझे अपने वर्तमान कार्य क्षेत्र का अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा तब तक मुझे अपनी नए कार्यक्षेत्र में नियुक्ति नहीं मिलेगी।यह अत्यंत खेद जनक स्थिति होंगी कि अपने ही कार्यस्थल से प्रमाण पत्र बनने में इतना समय लग रहा है।

Advertisement

अतः आपसे मेरा करबद्ध आग्रह है कि आप संबधित विभाग को आदेश करें कि वह मेरा अनुभव प्रमाण पत्र यथा शीघ्र निर्गत करे जिससे मैं अपनी नवीन संस्थान में नियुक्ति पा सकूँ।
सधन्यवाद

भवदीय
आपका
गोपाल पंत

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि आप अपने कार्यालय में प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply