Advertisement

किस काढ़े के इस्तेमाल से दूर हो जाती है खाज और खुजली

Kis Kadhe Ke Istemal Se Dur  Ho Jati Hai Khaj Aur Khujli

मौसम का अनुकूल ना होना हमारे शरीर के तापमान के साथ-साथ हमारी त्वचा को भी बुरी तरह प्रभावित करता है।

त्वचा पर रैश होना, खुजली होना, कुछ ऐसे ही परिणाम हैं जो मौसम के बिगड़ने पर हमारे शरीर को झेलने पड़ते हैं। इसके अलावा रक्त की परेशानी का प्रभाव भी सीधे हमारी त्वचा पर ही पड़ता है।

Advertisement

आज हम आपको काढ़े के रूप में एक ऐसे घरेलू नुस्खे से परिचित करवाने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा के बहुत से रोगों के लिए रामबाण इलाज साबित हो सकता है।Kis Kadhe Ke Istemal Se Dur Ho Jati Hai Khaj Aur Khujli

काढ़ा बनाने के लिए जिन सामग्रियों की जरूरत आपको पड़ेगी उनमें चिरायता, कुटकी, शतारा, उसबा, उन्नाब, गौरख मुंडी, काली मिर्च, खुशबा, शामिल हैं।

Advertisement

इन सभी सामग्रियों को एक साथ कूटकर रख लें। काढ़ा बनाने में किस पदार्थ की मात्रा ज्यादा जाती है और किसकी कम इस बात से कोई अंतर नहीं पड़ता इसलिए परेशान होने की कोई बात नहीं है।

आपको ये सारा सामान आयुर्वेद के सामान की दुकान से आसानी से मिल जाएगा।

Advertisement

पिसी हुई सामग्री को रोजाना रात को एक बड़ा चम्मच या 3 छोटे चम्मच, 2 गिलास पानी में भिगोकर रख दें।

अगले दिन सुबह उठकर इस पानी को चाय की तरह 3-4 बार उबालें और फिर थोड़ा सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले पी लें।

इस काढ़े को पीने के करीब 1 घंटे तक कुछ और नहीं खाना है। अगर पहले वाला काढ़ा बच गया है तो उसे फेंक दें, अगले दिन फिर नया काढ़ा बनाएं।

Advertisement

इस काढ़े को प्रतिदिन करीब 6-8 माह तक पीना है, वैसे 2 महीने में ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

इस काढ़े को पीने के साथ-साथ एक चुटकी पोटैशियम परमैगनेट को नहाने के पानी में डालकर नहाएंगे तो यह शरीर पर मौजूद से एग्जिमा के बैक्टेरिया को भी नष्ट कर देता है।

ये दोनों ही बहुत कारगर उपाय हैं, जिनसे आप त्वचा रोग से मुक्ति पा सकते हैं।

Advertisement