10 Lines on Suraj in Hindi
सूर्य पर 10 पंक्तियाँ लिखिए, सूर्य पर 10 पंक्तियों में निबंध लिखिए, सूर्य पर 10 lines in hindi, सूर्य पर 10 लाइन का निबंध, सूर्य पर 10 lines in hindi, सूर्य पर 10 lines in hindi CLASS 3, सूर्य पर 10 lines in hindi CLASS 4, सूर्य पर 10 lines in hindi CLASS 5, सूर्य पर 10 lines in hindi CLASS 6, सूर्य पर 10 lines in hindi CLASS 7, सूर्य पर 10 lines in hindi CLASS 8
सूर्य पर 10 पंक्तियां
1. सूर्य, सौरमंडल में स्थित सबसे बड़ा तारा है।
2. सूर्य के चारों ओर सभी ग्रह तथा उपग्रह चक्कर लगा रहे हैं।
3. हमारे सौरमंडल में सूर्य होने के कारण ही दिन रात संभव है।
4. सूरज पृथ्वी से 109 गुना अधिक बड़ा है।
5. सूरज के कारण ही पौधे अपना भोजन बना पाते हैं।
6. मौसम और जलवायु परिवर्तन भी सूर्य के कारण ही हो पाता है।
7. सूरज की धूप से हमें विटामिन डी मिलता है जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है।
8. सूरज की किरणें कीटाणुओं तथा जीवाणुओं को मारकर हमारे वातावरण को स्वच्छ रखती हैं।
9. सूरज की किरणें पृथ्वी पर लगभग 8 मिनट16 सेकंड में पहुँचती हैं।
10. आज सूरज की ऊर्जा से सौर ऊर्जा बनाई जाती है जिससे अनेक कार्य किए जाते हैं।