Advertisement

10 lines on priya mitra in Hindi प्रिय मित्र पर 10 पंक्तियां Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

प्रिय मित्र पर 10 पंक्तियां

प्रिय मित्र पर 10 पंक्तियाँ लिखिए, प्रिय मित्र पर 10 पंक्तियों में निबंध लिखिए, प्रिय मित्र पर 10 lines in hindi, प्रिय मित्र पर 10 लाइन का निबंध, प्रिय मित्र पर 10 lines in hindi, प्रिय मित्र पर 10 lines in hindi CLASS 3, प्रिय मित्र पर 10 lines in hindi CLASS 4, प्रिय मित्र पर 10 lines in hindi CLASS 5, प्रिय मित्र पर 10 lines in hindi CLASS 6, प्रिय मित्र पर 10 lines in hindi CLASS 7, प्रिय मित्र पर 10 lines in hindi CLASS 8, 10 lines on priya mitra in Hindi

प्रिय मित्र पर 10 पंक्तियां निबंध

1. प्रिय मित्र, वह होता है जो हमेशा अपने मित्र के साथ सुख दुख में साथ रहे।

Advertisement

2. मेरे प्रिय मित्र का नाम आशीष है, मैं उसको मित्र बना कर स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं।

3. हम दोनों एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं तथा शाम में खेल का अभ्यास भी हम साथ करते हैं।

Advertisement

4. मेरा मित्र पढ़ाई में बहुत अच्छा है, उसे सभी अध्यापक अध्यापिका प्यार करते हैं।

5. मेरा प्रिय मित्र बहुत अनुशासित है तथा उसके अंदर सदाचार गुण भरे हुए हैं।

Advertisement

6. वह सदैव कठिन परिस्थिति में मेरी सहायता करता है तथा पढ़ने में भी मुझे सहायता करता है।

7. मैं अपने प्रिय मित्र के साथ जब से रहने लगा हूं तब से मेरी पढ़ाई में रुचि बढ़ गई है।

8. मेरा प्रिय मित्र मुझे हर गलत कार्य करने से रोकता है तथा अच्छा कार्य करने पर मेरा उत्साह बढ़ाता है।

Advertisement

9. मेरा प्रिय मित्र सदैव समय पर कार्य करता है, उसका कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहता।

10. मेरे प्रिय मित्र को मेरे घर के सभी सदस्य प्यार करते हैं।

Advertisement