जल प्रदूषण पर 10 पंक्तियाँ
जल प्रदूषण पर 10 पंक्तियाँ लिखिए, जल प्रदूषण पर 10 पंक्तियों में निबंध लिखिए, जल प्रदूषण पर 10 lines in hindi, जल प्रदूषण पर 10 लाइन का निबंध, जल प्रदूषण पर 10 lines in hindi, जल प्रदूषण पर 10 lines in hindi CLASS 3, जल प्रदूषण पर 10 lines in hindi CLASS 4, जल प्रदूषण पर 10 lines in hindi CLASS 5, जल प्रदूषण पर 10 lines in hindi CLASS 6, जल प्रदूषण पर 10 lines in hindi CLASS 7, जल प्रदूषण पर 10 lines in hindi CLASS 8, 10 lines on jal pradushan in Hindi
जल प्रदूषण पर 10 पंक्तियाँ निबंध
1. जल में अशुद्धि तथा हानिकारक तत्व के मिलने से जल प्रदूषण उत्पन्न होता है।
2. आज हमारे पास शुद्ध जल का केवल 3% पानी है जिसे हमने जल प्रदूषण के द्वारा प्रदूषित कर दिया है।
3. जल प्रदूषण के प्रमुख कारण औद्योगिकरण और नगरीकरण है।
4. उद्योगों से निकलने वाला रासायनिक तथा जहरीला पानी नदियों और नहरों में डालकर प्रदूषित किया जाता है।
5. नगरों से निकलने वाला घरेलू तथा दैनिक आवश्यकताओं का दूषित पानी नदियों में छोड़ दिया जाता है।
6. जल प्रदूषण का प्रभाव मनुष्य तथा जीव जंतुओं और पेड़ पौधों पर पड़ता है।
7. प्रदूषित जल से मनुष्य को कई बीमारियां होती हैं तथा जानवर भी इस पानी को पीकर बीमार हो जाते हैं।
8. प्रदूषित जल से मनुष्य को टाइफाइड, हैजा, पेचिश जैसी गंभीर बीमारियां तथा कई त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
9. फसलों में भारी मात्रा में रासायनिक पदार्थों का प्रयोग भी जल को प्रदूषित करता है।
10. जल प्रदूषण के द्वारा समुद्री जीव जंतुओं का जीवन भी संकट में है।